अमरावती

‘फिर’ 17 दूकानों में नहीं मिली डस्टबीन

8 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला

अमरावती/दि.3- महानगरपालिका द्बारा सभी हॉकर्स व दूकानदारों को अपनी दूकानों में सुखा व गिला कचरा अलग-अलग संकलित करने के लिए डस्टबीन रखना बंधनकारक किया गया है. जिसके लिए मनपा के सभी 5 झोन निहाय सहायक आयुक्त के दल अपने-अपने क्षेत्र में डस्टबीन चेकिंग अभियान चला रहे है. इस अभियान के तहत आज फिर 17 दूकानों में डस्टबीन नहीं दिखी. जिस पर संबंधित दूकानदारों से प्रत्येकी 500 रुपए के हिसाब से 8 हजार 500 रुपए जुर्माना वूसला गया है. सभी दूकानदारों को नियमानुसार डस्टबीन रखने व कचरा खुले में नहीं फेंकने की हिदायत दी गई है.
आज शहर के झोन क्रमांक 1 रामपुरी कैम्प अंतर्गत पंचवटी चौक से शेगांव नाका व झोन क्रमांक 4 बडनेरा अंतर्गत साई नगर, सुतगिरणी प्रभाग में दूकानों की चेकिंग अभियान चलाया गया. ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरिक्षक शाहीद अनवर शेख, राजु डिक्याव, स्वास्थ्य निरिक्षक रोहित हडाले, विनोद डांग, मिथुन उसरे, सोपान माहुलकर, दिनेश निंधाने, शारदा गुल्हाणे, सागर राजुरकर आदि कर्मचारियों के दल ने इस चेकिंग अभियान में हिस्सा लिया.

Back to top button