-सरकार खड़ी आपके द्वार
परतवाड़ा/मेलघाट/दी ६-राज्यमंत्री और अचलपुर के विधायक बच्चू कडू की प्रहार जनशक्ति पार्टी के मेलघाट से विधायक राजकुमार पटेल ने अपनी पार्टी के संस्कारों को आगे बढ़ाते हुए मेलघाट क्षेत्र में कर्तव्यपूर्ति यात्रा का आयोजन किया था.संकल्प यात्रा के माध्यम से शासकीय योजनाओं से वंचित सामान्य गरीब लोगों के कामो का निपटान एक ही जगह पर किया गया.कर्तव्यपूर्ती मेले में राज्यमंत्री बच्चू कडू विशेष रूप से उपस्थित रहे.
मेलघाट आदिवासी अंचल की चिखलदरा और धारणी तहसील के सभी जरूरतमंद लोगों के लिए सरकार खड़ी आपके द्वार इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रकार के जरूरी कामो का एक ही स्थान पर निपटारा किया गया.
संजय गांधी निराधार योजना, विधवा मदत योजना,श्रावनबाल योजना के अलावा राशन कार्ड,आधार कार्ड, सात बारह, आठ अ, फेरफार,पी.आर. कार्ड आदि सभी सरकारी दस्तावेज तैयार करने के लिए एक ही स्थान पर पूरी प्रशासकीय यंत्रणा को उपलब्ध करवाया गया था.आदिवासी प्रकल्प कार्यालय धारणी के मार्फ़त चलाई जाती विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से आदिम समुदाय को जोड़ने का काम भी इस शिबिर के माध्यम से किया गया.वनविभाग और व्याघ्र प्रकल्प से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए भी लोगो की शिकायतें सुनी गई.धारणी तहसील के भोकरबर्डी,बिबामल,ढोमना ढाना, दूनी,गौलानडोह,खापरखेड़ा,खारी, लाकटु,पाथरपुर,राजपुर,रानापिसा, साद्रावाड़ी,झिल्पी, रंगुबेली,गड़गमालूर,तातरा,झिलां गपाटी, मांगिया आदि गाँवो के लोगो ने बड़ी संख्या में अपनी समस्या शिबिर के माध्यम से हल की है.चिखलदरा तहसील के नागरतास, मेनघाट,झिंगापुर,बगदरी,बामादेही , डोमा,गंगारखेड़ा,काटकुंभ, कोटमी,कोयलारी,तोरणवाड़ी, ढाकना आदि दुर्गम इलाको से शिबिर में आये लोगो के शासकीय कामो का निपटारा शिबिर में किया गया.धारणी एसडीओ कार्यालय ,तहसील,फारेस्ट,नजूल, महसूल,पंचायत समिति,नगर पंचायत आदि के अधिकारियों ने उपस्थित रहकर समस्याये हल की.
संलग्न-:फ़ोटो