दत्त जयंती व अखंड नामजप सप्ताह का समारोपन
श्री स्वामी समर्थ व श्री गुरूदेव दत्त नामस्मरण से हुआ जयघोष
* धार्मिक कार्यक्रम से परिसर भक्तिमय हो गया
अमरावती/ दि. 9-ब्रम्हा, विष्णु और महेश्वर सामने बैठे मुझे यह दत्तगुरू दिखे यह कहकर रहाटगांव में श्री स्वामी समर्थ सेवा व आध्यात्मिक केन्द्र में श्री दत्त जयंती व अखंड नामजप सप्ताह का समारोपन किया गया.
सात दिन चलनेवाले सप्ताह में विविध धार्मिक कार्यक्रम लेकर ग्रामदेवता निमंत्रण, मंडल, ग्रुरूचरित्रग्रंथ , सप्ताह प्रारंभ, अग्निस्थापना, स्थापित देवता हवन, नित्य स्वाहाकार, गणेश याग व श्री मनोबोध याग, गिताई याग,वरूथिनी एकादशी निमित्त से श्री चैतन्य गोरक्षाय नम: मंत्र के विशेष हवन, नित्य स्वाहकार,रूद्रयाग , श्री स्वामी याग, चंडियाग और श्री दत्त जन्म के बाद नैवेध व आरती नित्य स्वाहाकार, श्री सत्यदत्त पूजन बली पुर्णाहुती, भगवती को अलंकार अर्पित होग, पुरण के दिए की महाआरती कर काला किया गया. आरती का गजर, घंटानाद, पारायण, जप जिसके कारण कार्यक्रम में चार चांद लग गए. भव्य शोभायात्रा से पूरा परिसर भक्तीमय हो गया. सप्ताह के समारोपन में राजनीतिक सामाजिक क्षेत्र के मंडल ने दर्शन लिए. सप्ताह में कृष्णराव बोरखडे, निर्मला बोरखडे, स्वाती बोरखडे, रमेश अंबाडकर, दिनकर पळसोदकर, मधुकर सुरंदरे,सुभाष रंगे, दीपक देशमुख, श्रीकृष्ण पिंपले, दिनकर देशमुख, चंद्रकांत मेहरे,सुधाकर तायडे,,सुखदेव बुरघाटे, भीमराव खाडे, पुरूषोत्तम मनकवडे, चंद्रशेखर चुके,छगन डोईजड, सुधाकर पाचघरे, दिलीप देशमुख, मोहन सातोटे, प्रवीण कोल्हे, प्रफुल्ल सहारे, प्रल्हाद महल्ले, पीयूष देशमुख, प्रदीप शिंगोटे, राशी अर्डक, पांडुरंग पारतकर, काका मोरे, राजेश तोमर, अक्षय काटोलकर, राजेश रोंघे, राजेन्द्र ठाकरे, साधना ठाकरे, सुभाष भिसे, हेमंत जाधव, पंकज देशमुख, बालासाहेब, खारोडे, मिलिंद देशमुख, गणेश कदम, राजू खारोडे, गजानन गाजरे, मंगेश रोंडे, निस्ताने, त्र्यंबक नागपुरे, अभिजीत मसितकर, अभिजीत काले, रमेश राउत, स्नेहल गावनेर, विजय राठी, संदीप गावंडे, दीपक कसबेकर, सुनील ठाकरे, संदीप तायडे, अश्विन कोराट, पारनेकर, दिघडे, प्रफुल्ल हरणे, ऋषिकेश साखरपोहे, नयना गावंडे, चित्रा जाधव उपस्थित थे.