अमरावती

बडनेरा के झिरी मंदिर पर धूमधाम से मनाई गई दत्त जयंती

कल सुबह पूजा-अर्चना व आरती के बाद महाप्रसाद का आयोजन

अमरावती/दि. 27– बडनेरा शहर के झिरी मंदिर में दत्त जयंती हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बडे ही धूमधाम के साथ मनाई गई. पिछले एक सप्ताह से मंदिर में विविध धार्मिक आयोजन किए गए. गुरुवार 28 दिसंबर को सुबह 9 बजे से पूजा-अर्चना, अभिषेक, आरती के बाद दोपहर 12.30 बजे महाप्रसाद का आयोजन किया गया है.

बडनेरा शहर के इस पौराणिक दत्त मंदिर में हर वर्ष दत्त जयंती बडे ही धूमधाम से मनाई जाती है. जयंती के अवसर पर संपूर्ण विदर्भ से भक्तगण यहां दर्शनार्थ आते हैं. दत्त जयंती निमित्त 20 दिसंबर से हर दिन विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. 20 दिसंबर को तीर्थस्थापना, लघुरुद्राभिषेक व श्रीगुरुचरित्र पारायण का शुभारंभ किया गया. दोपहर के समय मुधोलकरपेठ महिला भजनी मंडल व कुलस्वामिनी भजनी मंडल व्दारा भजन-कीर्तन का कार्यक्रम व रात मधूसुदन वटक का भक्तिसंगीत, 21 दिसंबर को सुबह गुरुचरित्र पारायण, लघुरुद्राभिषेक, दोपहर में समर्थ व श्रीदत्त भजनी मंडल का भजन-कीर्तन, शाम को श्री की नियमित पालखी और रात को वैद्य पंडित हिरलेकर की संगीतमय राष्ट्रजागरण गीत रामायणम, 22 दिसंबर को सुबह गुरुचरित्र पारायण, लघुरुद्राभिषेक, दोपहर में जयअंबे व गुरुदेव भजनी मंडल के भजन-कीर्तन, रात को परमपूज्य मंदाताई गंधे का श्रीदत्त विषय पर प्रवचन,23 दिसंबर को सुबह हर दिन की तरह गुरुचरित्र पारायण, लघुरुद्राभिषेक, दोपहर में समर्थ उपासक व वरद भजनी मंडल का भजन-कीर्तन, रात को हैदराबाद की हेमांगी नेने का भक्ति संगीत, 24 दिसंबर को सुबह गुरुचरित्र पारायण, लघुरुद्राभिषेक, सामूहिक सत्यदत्त पूजा, दोपहर में वनिता, साई बाबा व गजानन महाराज भजनी मंडल का भजन-कीर्तन और रात को संकेत जोशी का सितारवादन, 25 दिसंबर को सुबह गुरुचरित्र पारायण, लघुरुद्राभिषेक, सामूहिक करुणात्रिपदी अपरान्ह दिगंबरा दिगंबरा श्रीपाद वल्लभ दिगंबरा मंत्र का सामूहिक जाप और शाम को कृष्ण भावधारा भजन के बाद 26 दिसंबर को सुबह गुरुचरित्र पारायण का समापन, प्रेरणास्थली अभिषेक, महापूजा व आरती और अपरान्ह 4 बजे ह.भ.प. अविनाश परलीकर अकोला का दत्त जन्म का कीर्तन हुआ. 28 दिसंबर को सुबह 9 बजे प्राक्षाल पूजा, नैवेद्य, आरती, प्ररेणास्थली अभिषेक, महापूजा व आरती के बाद दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन होगा. दत्त मंदिर झिरी के विश्वस्त मंडल के अध्यक्ष विश्वनाथ जोशी, सचिव प्रा. डॉ. देवदत्त बोधनकर, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुलकर्णी, सहसचिव दिलीप अढिया, कोषाध्यक्ष दिलीप काले, सदस्य भास्करराव कुलकर्णी, किरण हातगांवकर, सुभाष सुतवणे, प्रवीण सकलकले आदि समेत श्री सीताराम महाराज टेम्ब्ये संस्थान के पदाधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रयासरत हैं.

Related Articles

Back to top button