अमरावती

हरिबाबा संस्थान में दत्त जयंती उत्सव

विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

बडनेरा/दि.22 – स्थानीय जूनी बस्ती स्थित हरिबाबा संंस्थान में 12 से 19 दिसंबर के दौरान दत्त जयंती उत्सव विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया गया. 12 दिसंबर को सुबह 8 बजे गणेश पूजन, व्यासपीठ पूजन, कलश पूजन, मंदिर संस्थान के विश्वस्त व ग्रामवासियों व्दारा किया गया.
उत्सव के दौरान रोजाना सुबह 9 से 12 बजे तक गुरुचिरत्र का वाचन अरविंद वर्‍हेकर के व्दारा किया गया. रोजाना दोपहर 2 से 5.30 बजे तक श्रीनिवास महाराज अडगोकार व्दारा संत चरित्र कथा का वाचन किया गया. उसी प्रकार शाम से 6 से 8 ज्ञानेश्वरकृत हरिपाठ मणिकराव काले व्दारा किया गया. 16 दिसंबर को दोपहर 1 से 2 बजे तक मोनिका देशपांडे ने जीवनात गुरु चे महत्व इस विषय पर प्रवचन की प्रस्तुती की.
17 दिसंबर को गायत्री परिवार व्दारा यज्ञ किया गया. 18 दिसंबर को सुबह गुरुचरित्र की समाप्ती व ग्रंथ पूजन किया गया. शाम 4 से 6 बजे तक दत्त जन्म पर अडगोकार महाराज व्दारा प्रवचन प्रस्तुत किया गया. रात 10 से 12 बजे बजरंगबली भजनमंडल बडनेरा व्दारा भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. रविवार सुबह 9 से 10 बजे तक पालकी समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें दत्त भगवान की पालकी निकाली गई उसके पश्चात 10 से 12 काले का कीर्तन अडगोकार महाराज व्दारा प्रस्तुत किया गया.
दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक महाप्रसाद का वितरण किया गया. महाप्रसाद का सैकडों भाविकों ने लाभ उठाया. 12 से 19 दिसंबर तक चले दत्त जयंती उत्सव को सफल बनाने हेतु सुरेश मावंदे, अरुण मावंदे, अरविंद वर्‍हेकर, वामनराव निवारे, विजय विचूंलकर, विलास भावसार, सुनील ढवले, राजू गढेकर, अशोक मोंढे, रवि बारापात्रे, कांता मावंदे, साहबराव तायडे ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button