विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया दत्त जयंती उत्सव
बडनेरा हरीबाबा दत्त संस्थान का आयोजन
बडनेरा प्रतिनिधि/दि.६ – स्थानीय हरीबाबा दत्त संस्थान यहां दत्त जयंती उत्सव का आयोजन २३ से ३० दिसंबर तक किया गया था. जिसमें २३ दिसंबर को सुबह ८ बजे रुद्राभिषेक, गणपती पूजन, कलश स्थापना, नवग्रह पूजन, व्यासपीठ पूजन संस्थान के विश्वस्त द्वारा किया गया. उत्सव के दौरान हर सुबह ९ से १२ बजे तक गुरुचरित्र का पारायण अरविंद वरेकर उनके द्वारा किया गया. दोपहर २ से ५ बजे तक भागवत कथा का आयोजन किया गया था. जिसमें कैलाश लोखंडे महाराज इन्होंने भागवत कथा का वाचन किया.
उसी प्रकार हर रोज शाम ६ से ७ बजे तक ज्ञानेश्वर कृत हरीपाठ माणिकराव काले व सपाटे भजन मंडल द्वारा किया गया था. २५ दिसंबर को अमरावती की मोनिका देशपांडे ने गुरु महिमा पर प्रवचन दिया. २८ दिसंबर को सुबह १० बजे से १२ बजे तक गायत्री यज्ञ गायत्री परिवार बडनेरा द्वारा किया गया. २९ दिसंबर को १२ से २ गुरुचरित्र पोथी तथा भगवत ग्रंथ का पूजन हुआ. दोपहर ४ बजे से ६ बजे तक दत्त जयंती किर्तन लोखंडे महाराज ने किया. ३० दिसंबर को गोपाल काला का आयोजन किया गया था. जिसमें लोखंडे महाराज ने किर्तन किया उसके पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया.
३१ दिसंबर को गजानन महाराज विजयग्रंथ का वाचन सुरेश आकोटकर के द्वारा किया गया. सप्ताहभर चलने वाले इस दत्त जयंती उत्सव को सफल बानने के लिए उत्सव समिति के अध्यक्ष रवि बारापात्रे, सुरेश मावंदे, अरुण मावंदे, अरविंद वरेकर, वामनराव नेवारे, सुनील ढवले, विजय विंचुरकर, विजय गाडबैल, साहबराव तायडे, कैलाश साबले, राजू गढेकर, कांत मावंदे ने अथक प्रयास किए.