अमरावती

हरिबाबा संस्थान बडनेरा में दत्त जयंती उत्सव कल से

५० भाविकों की उपस्थिति में होगा आयोजन

बडनेरा प्रतिनिधि/दि.२२ – स्थानीय हरिबाबा संस्थान जूनी बस्ती बडनेरा में हर साल की तरह इस साल भी दत्त जयंती उत्सव मनाया जाएगा. किंतु इस साल कोरोना की पाश्र्वभूमि पर ५० भाविकों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन संस्थान द्वारा किया गया है. दत्त जयंती के उपलक्ष्य में भागवत महापुराण कथा का आयोजन २३ दिसंबर से २९ दिसंबर तक किया गया है. दोपहर २ बजे से शाम ५.३० बजे तक कथा वाचक कैलाश महाराज लोखंडे द्वारा कथा वाचन किया जाएगा. उसी प्रकार २३ दिसंबर से हर रोज शाम ५ से ६ बजे तक हरिपाठ का आयोजन भी किया गया है.
शुक्रवार २५ दिसंबर को १२ से १ बजे तक मोनिका देशपांडे का प्रवचन रखा गया गया है. २८ दिसंबर को सुबह ९ बजे से दोपहर १२ बजे तक गायत्री परिवार द्वारा पंचकुंडीय गायत्री यज्ञ होगा. २९ दिसंबर को ४ से ६ बजे तक दत्त जन्म किर्तन ह.भ.प. कैलाश महाराज लोखंडे के मार्गदर्शन में किया जाएगा. ३० दिसंबर को पालकी समारोह का आयोजन सुबह ८ बजे से १० बजे तक किया गया है. इसी दिन सुबह १० बजे से १२ बजे तक गोपाल काले से उत्सव का समापन किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button