अमरावतीमहाराष्ट्र

रहाटगांव में दत्त जयंती सप्ताह का समापन

श्री स्वामी समर्थ सेवा केंद्र का आयोजन

अमरावती/दि. 17– रहाटगांव स्थित स्वामी समर्थ सेवा केंद्र में दत्त जयंती व श्री स्वामी समर्थ अखंड नामजप सप्ताह का आयोजन किया गया. जिसमें विविध धार्मिक कार्यक्रम के साथ स्वामी समर्थ की पालखी व ग्रंथ दिंडी निकाली गई. दिंडी के भ्रमण के दौरान टाल-मृदंग की गूंज में स्वामी समर्थ का जयघोष किया गया.
सोमवार को दत्त जयंती सप्ताह का समापन किया गया. समापन पर पालखी शोभायात्रा निकाली गई. इस भव्य पालखी शोभायात्रा से संपूर्ण रहाटगांव परिसर भक्तिमय हो गया था. इस समय जिलाधिकारी सौरभ कटियार, डीआईजी, सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र के अनेक मान्यवरों ने उपस्थिति दर्ज कर स्वामी जी के दर्शन किए. इस अवसर पर डॉ. कृष्णा बोरखडे, स्वाती बोरखडे, पांडुरंग पारसकर, छाया पारसकर, राजेंद्र ठाकरे, साधना ठाकरे, नयना देशमुख, रमेश अंबाडकर, मधुकर सरांदसे, एन. एम. देशमुख, चंद्रकांत मेहरे, कार्तिक चौबे सहित परिसर के नागरिक व भाविक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button