मोर्शी में कर्तव्यनिष्ठ महिलाओं को किया गया सम्मानित
मथुराबाई ठाकरे चैरिटेबल ट्रस्ट का आयोजन
मोर्शी/दि.22- कोरोना काल, अतिवृष्टि जैसे अनेक संकट आने पर इस कठिन काल में जिन आशा वर्कर, आंगनवाडी सेविका व सहायकों ने मदद पहुंचाई तथा लोगों को धैर्य दिया, ऐसी समाजसेवी महिलाओं का मथुराबाई प्र ठाकरे चॅरिटेबल ट्रस्ट अमरावती की ओर से सत्कार किया गया. तहसील की सभी कर्तव्यनिष्ठ महिलाओं को स्थानीय पंजाब बाबा सभागृह रामजीबाबा चौक में रविवार 21 मई को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक व पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे ने की. इस अवसर पर किरण महल्ले, डॉ. उपेंद्र कोठेकर, राजेश वानखडे, नीलेश ठाकरे, शैलेश ठाकरे, राजेंद्र आंडे, प्रकाश ठाकरे, नितीन उमाले, नितीन पन्नासे, सागर ठाकरे, प्रवीण राऊत, कैलास फंदे, नितीन राऊत, सुनील ढोले, ज्योति मालवीय, क्रांति चौधरी, सुनीता कोहले, यादवराव चोपडे, सुनील कडू, प्रीति देशमुख, रंजना वानखडे मंच पर मौजूद रहे. स्त्रीशक्ती सम्मान व सत्कार समारोह के अवसर पर तहसील की आशा वर्कर्स, आंगनवाडी सेविका, सहायिका, तथा समाजसेवी महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित थी. कार्यक्रम का आयोजन स्व. मथुराबाई ठाकरे चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष नीलेश ठाकरे के मार्गदर्शन में किया गया. प्रस्तावना नीलेश ठाकरे ने रखी. कार्यक्रम दौरान प्रवीण पोटे, उपेंद्र कोठेकर, किरण महल्ले ने महिलाओं को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया. इस कार्यक्रम में रवि मेटकर, विलास आघाडे, दिनेश शर्मा, नीलेश रोडे, नवीन कुमार पेठे, विश्वेश्वर घोरमाडे, प्रेमराज राऊत, महेश प्रजापति, गोवर्धन ढोके, रुपेश इंगले, ब्रह्मानंद देशमुख, दिनेश मेंढे, देविदासराव सोनवणे, स्वाति आकोटकर, कविता चरपे समेत आंगनवाडी सुपरवायजर, आशा वर्कर सुपरवायझर समेत महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित थी. कार्यक्रम का संचालन किशोरी होले (आजणकर) ने किया. आभार प्रवीण राऊत ने माना.