अमरावती

कुंभारवाडा में दत्तजयंती महोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया

अमरावती/दि.16– कुंभारवाडा दत्त मंदिर संस्थान में दत्त जयंती महोत्सव विविध धार्मिक, सांस्कृतिक, भजन, गायन व विविध सामाजिक कार्यक्रमों के साथ भक्तिमय वातावरण में बडे उत्साह के साथ मनाया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत श्री की स्थापना के वर्धापन दिन पर रुद्राभिषेक के साथ हुई. गुरुचरित्र का पारायण 7 दिनों तक संजय भंडारजकर गुुरुजी ने किया. 1 दिसंबर को आयोजित सांस्कृति कार्यक्रम में राजूभाउ अंबूलकर का शास्त्रीय गायन हुआ. 2 दिसंबर को मीनल फुक्टे के सरस्वती संगीत विद्यालय के बाल कलाकारों ने संगीत सरिता का कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस अवसर पर 40 बाल कलाकारों का सामूहिक तबलावादन आकर्षण का केंद्र रहा. शनिवार को मुंबई के बासुरीवादक महेश भालेराव का बासुरीवादन रविवार को मालती महल्ले स्मृति प्रित्यर्थ आयोजित शास्त्रीय व भक्ति संगीत सेवा में प्रज्जवल कलसकर, रश्मी भाटी, प्रा. अजय महल्ले व अन्य कलाकारों ने अपनी सेवा प्रस्तुत की. सोमवार को प्राध्यापक कमल भोंडे के मार्गदर्शन में प्रस्तुत भजनांजलि कार्यक्रम में प्रा. मीनल भोंडे, प्रा. नेत्रा तेल्हारकर, प्रा. सोनाली शिलेदार, प्रा. गजानन काले ने अनेक रचना प्रस्तुत की. मंगलवार को हेमंत नृत्य कलामंदिर व्दारा प्रस्तुत शास्त्रीय, कत्थक व नृत्य पर आधारित कार्यक्रम हुआ. बुधवार को दत्त जयंती के पर्व पर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड थी. दोपहर 4 से 6 बजे तक अतुल भातकुलकर का भक्तिगायन होने के बाद शाम 6 बजे दत्त जन्मोत्सव निमित्त महाआरती हुई. रात 8 बजे संगीत सभा का आयोजन हुआ. दूसरे दिन काला के कीर्तन के बाद श्री की पालकी निकाली गई. इस तरह हर्षोल्लास के साथ दत्त जयंती महोत्सव मनाया गया.

Related Articles

Back to top button