अमरावती

दुय्यम निबंधक कार्यालय अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे

जिलाधीश Shailesh Nawal ने दिए निर्देश

अमरावती/दि.26 – केंद्र तथा राज्य सरकार द्बारा आवास योजनाओं का लाभ भूमिहीन लाभार्थियों को प्राप्त हो व उनके पास खुद की जमीन उपलब्ध न रहने से वे आवास योजनाओं से वंचित न रहे इसलिए राज्य सरकार व वनविभाग द्बारा 1 अप्रैल 2016 को अधिसूचना जारी की गई थी. जिसमें खून के रिश्तेदारो के साथ बक्षीशपत्र करने पर एक हजार रुपए नाममात्र पंजीयन शुल्क रखा गया था.
छूट्टियों के दौरान लाभार्थी पंजीयन कार्य से वंचित न रहे इस उद्देश्य को लेकर दुय्यम निबंधक कार्यालयों में अवकाश के दिन भी बक्षीशपत्र करने की सुविधा लाभार्थियों को प्राप्त हो इस उद्देश्य से जिले की 14 तहसीलो के दुय्यम निबंधक कार्यालयों को 26,27,28 मार्च को खुले रहने के उद्देश्य जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दिए है. जिसके चलते आगामी तीन दिनो में जिले के 4 हजार 718 भूमिहीन लाभार्थियों को अपना बक्षीशपत्र प्राप्त करने का आहवान दुय्यम निबंधक कार्यालय द्बारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button