अमरावतीमुख्य समाचार

तखतमल हाईस्कूल का डीवीआर जप्त

बडनेरा पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फूटेज

* शिक्षकों सहित कई छात्रोें के बयान भी किये दर्ज
अमरावती/दि.13- स्थानीय साईनगर परिसर स्थित तखतमल इंग्लिश हाईस्कूल की कक्षा 8 वीं में पढनेवाले चैतन्य दिवाकर सिसोदे नामक 13 वर्षीय छात्र की आत्महत्यावाले मामले की जांच करते हुए बडनेरा पुलिस ने आज तखतमल इंग्लिश हाईस्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों के सेंट्रल रिकॉर्डिंग यूनिट को जप्त करते हुए अपने कब्जे में लिया. जिसके जरिये पुलिस द्वारा स्कूल परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरोें के फूटेज खंगाले जा रहे है. इसके साथ ही पुलिस ने आज इस हाईस्कूल के कई शिक्षकों सहित हमेशा ही चैतन्य सिसोदे के साथ रहनेवाले कुछ छात्रोें के बयान भी दर्ज किये है, ताकि इस घटना से जुडे तथ्यों का पता लगाया जा सके.
बता दें कि, तीन दिन पूर्व साईनगर परिसर स्थित तखतमल इंग्लिश हाईस्कुल की कक्षा 8 वीं में पढनेवाले चैतन्य दीवाकर सिसोदे नामक 13 वर्षीय बच्चे द्वारा अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिये जाने का मामला सामने आया था. पश्चात मृतक बच्चे की मां ने आरोप लगाया था कि, उसे मौके से एक सुसाईड नोट बरामद हुआ है. जिसके मुताबिक तखतमल इंग्लिश हाईस्कूल की मुख्याध्यापिका वैशाली चिखलकर (रौंदलकर) ने उनके बेटे चैतन्य की क्लासरूम में सभी बच्चों के सामने पिटाई करने के साथ ही उसे क्लासरूम से बाहर निकाल दिया था. जिससे आहत होकर उनके बेटे चैतन्य ने आत्महत्या कर ली. ऐसे में पुलिस ने मुख्याध्यापिका वैशाली चिखलकर के खिलाफ आत्महत्या हेतु प्रोत्साहित करने का मामला दर्ज कर लिया गया. इसके साथ हीे बडनेरा पुलिस ने चैतन्य द्वारा आत्महत्या से पहले लिखी गई चिठ्ठी की तकनीकी रूप से जांच करनी शुरू की, ताकि यह पता लगाया जा सके कि, क्या वह सुसाईड नोट वाकई चैतन्य द्वारा ही लिखा गया था. वही अब पुलिस ने तखतमल इंग्लिश हाईस्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज भी खंगालने शुरू किये है, ताकि घटनावाले दिन क्या हुआ था और स्कूल में रहते समय चैतन्य का व्यवहार कैसा था, यह पता लगाया जा सके.

Related Articles

Back to top button