अमरावतीमुख्य समाचार

गग्गड कुटुंब की द्वारकाधाम मंगल उत्सव यात्रा प्रारंभ

कुटुंब के 60 सदस्य एक सप्ताह की धर्मयात्रा पर हुए रवाना

* द्वारका सहित सोमनाथ, गिरनार व स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का करेंगे दर्शन
* श्रध्देयजनों की स्मृति में लगातार तीसरे वर्ष धर्मयात्रा आयोजित
अमरावती/दि.19- स्थानीय मांगीलाल प्लॉट परिसर निवासी रामेश्वर गग्गड द्वारा अपने सभी परिजनों व कुटुंबजनों को साथ लेकर इस वर्ष श्री द्वारकाधाम मंगल उत्सव यात्रा का आयोजन किया गया है, जिसके तहत आज गग्गड कुटुंब के करीब 60 सदस्य सुबह 11 बजे बडनेरा रेल्वे स्टेशन से पुरी-ओखा ट्रेन के जरिये इस मंगल उत्सव यात्रा पर रवाना हुए. इस धर्मयात्रा को लेकर गग्गड कुटुंब के सभी सदस्य बेहद उत्साहित दिखाई दिये और सभी ने ‘श्री द्वारकाधीश की जय’ का उद्घोष करते हुए अपनी इस मंगल उत्सव यात्रा का प्रारंभ किया. जिनका बडनेरा स्टेशन के मैनेजर पी. के. सिन्हा ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा इस मंगल उत्सव यात्रा के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया.
बता दें कि, गग्गड कुटुंब द्वारा अपने श्रध्देयजनों की स्मृति में विगत तीन वर्षों से प्रति वर्ष किसी न किसी धार्मिक तीर्थस्थल की यात्रा का आयोजन किया जाता है, जिसमें अमरावती सहित नागपुर, वर्धा, धामणगांव, पुलगांव, अकोला, मलकापुर, मुंबई, पुणे, यवतमाल, सूरत, बडौदा व सौंसर में रहनेवाले गग्गड कुटुंब के सभी सदस्य शामिल होते है. इसके तहत इससे पूर्व पहले वर्ष श्री तिरूपती धाम तथा दूसरे वर्ष श्री मथुरा-वृंदावन धाम की मंगल उत्सव यात्रा का आयोजन किया गया था. वही अब इस वर्ष श्री द्वारकाधीश मंगल उत्सव यात्रा आयोजित की गई है, जो आज सोमवार 19 सितंबर से शुरू हुई और आगामी रविवार 25 सितंबर तक चलेगी. इस दौरान गग्गड कुटुंब के सभी सदस्य भगवान श्रीकृष्ण के साम्राज्य की राजधानी रहनेवाली श्री द्वारका नगरी को भेंट देने के साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मस्थल पोरबंदर, बारह ज्योर्तिलिंगों में से एक रहनेवाले श्री सोमनाथ मंदिर, ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व रखनेवाले श्री गिरनार पर्वत के साथ ही जुनागढ, डाकोर को भेंट देंगे. इसके अलावा सरदार सरोवर बांध के पास केवाडिया स्थित देश के प्रथम गृहमंत्री व लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का दर्शन करेंगे. बता देें कि, यह समूचे विश्व में मानव निर्मित सबसे उंची प्रतिमा है, जो इस समय पूरे विश्व के पर्यटकों व कलाप्रेमियों के आकर्षण का केंद्र है.

* किसी विवाह समारोह की तरह तय है पूरा नियोजन
चूंकि इस यात्रा में गग्गड कुटुंब के 60 सदस्य एकसाथ शामिल हैं, जिनमें बडे बुजुर्गों के साथ ही छोटे बच्चों का भी समावेश है. अत: इन सभी सदस्यों के आने-जाने की टिकट, यात्रा के दौरान रूकने व विश्राम करने के स्थान तथा चाय-नाश्ते व भोजन के प्रबंध आदि को लेकर काफी पहले से तमाम तैयारियां व नियोजन पूर्ण कर लिये गये. जिसके तहत तमाम छोटी-बडी बातों पर ध्यान देने के साथ ही चाय-नाश्ते व भोजन में किस दिन, कहां पर, कैसा व कौनसा मेन्यू रहेगा, यह भी पहले से तय किया गया और इन सभी बातों का समावेश करते हुए बाकायदा एक रंगीन व आकर्षक पत्रिका बनाई गई, जिसे गग्गड कुटुंब के परिजनों को समाविष्ट करते हुए तैयार किये गये वॉटसएप ग्रुप पर साझा किया गया, ताकि हर एक सदस्य को आयोजन हेतु किये गये पूरे नियोजन के बारे में विस्तृत जानकारी पहले से पता रहे.

* इन सदस्यों का है मंगल उत्सव यात्रा में समावेश
अपने श्रध्देयजनों की स्मृति में निकाली गई द्वाराकाधाम मंगल उत्सव यात्रा में गग्गड कुटुंब के अमरावती से रामेश्वर गग्गड, मनमोहन गग्गड, दीपिका गग्गड, कांता गग्गड, शोभा मंत्री, शोभा गग्गड, आशा गग्गड, नम्रता गग्गड, रश्मि गग्गड, जगदीश गग्गड, आकाश गग्गड, रवि गग्गड, महिमा गग्गड, गोकुल गग्गड, मनोज गग्गड, वैशाली गग्गड, अमित मंत्री, साहिल खंडेलवाल व निलेश डागा, वर्धा से नंदकिशोर चांडक, सरोज चांडक, विजय मोहता, कांता मोहता, मृणाल राठी, नेहा राठी, कांचन चांडक, धामणगांव से उषा इंदानी, गोपालदास इंदानी, सौंसर से किरण राठी, व गुलाबचंद राठी, नागपुर से मेघा भैय्या, पुलगांव से मोहनलाल चांडक, यवतमाल से राजकुमार राठी, ज्योति राठी, अकोला से गौरव चांडक, कृष्णा चांडक, राधेश्याम चांडक, वीणा चांडक, मलकापुर से सुनीता टावरी व कैलाश टावरी, मुंबई से ओेमप्रकाश भट्टड, अनिता भट्टड, मुकेश भट्टड, राधा भट्टड, अमन माहेश्वरी, रत्ना माहेश्वरी, पुणे से राजेेंद्र खादमकर, अंजली खादमकर, प्रकाश लोणकर, वनिता लोणकर, सूरत से हरीश चांडक, सुधा चांडक तथा बडौदा से आनंद मंत्री व सरिता मंत्री सहित कुटुंब के नन्हें सदस्यों के रूप में कनिका गग्गड, केनित चांडक, दक्ष चांडक, श्रीहान मंत्री, अंशिका मंत्री, स्वरा गग्गड, नेहल राठी, सिध्दी गग्गड व पार्थ गग्गड का समावेश है. जिसमें से अमरावती सहित वर्धा, धामणगांव, नागपुर, पुलगांव, अकोला व मलकापुर निवासी सदस्य आज पुरी-ओखा ट्रेन से गुजरात के सूरत हेतु रवाना हुए हैं. जहां पर अन्य स्थानों से रवाना हुए कुटुंब के सभी सदस्यों की मिलन भेंट होगी. जिसके उपरांत सभी सदस्य एकसाथ अपने अगले गंतव्यों के लिए रवाना होकर द्वारकाधाम मंगल उत्सव यात्रा को पूर्ण करेेंगे, जो आगामी 25 सितंबर तक बडे ही नियोजनपूर्ण ढंग से आयोजीत है.

Related Articles

Back to top button