अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महेश नगर में साकार हो रही द्वारकाधीश रेसिडेंसी

पिरामीड बिल्डर्स द्वारा वास्तु अनुसार किया जा रहा निर्माण

* सर्वसुविधायुक्त है सभी फ्लैट, सैम्पल फ्लैट है तैयार, बुकिंग जारी
अमरावती/दि.10 – स्थानीय पिरामीड बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स द्वारा बडनेरा रोड स्थित डी-मार्ट के पीछे प्रीमियम 3बीएचके व पेंट हाउस का समावेश रहने वाले द्वारका रेसिडेंसी नामक रिहायशी प्रकल्प का निर्माण किया जा रहा है. बेहद मौके की जगह पर बन रही इस रिहायशी इमारत के सभी फ्लैट व पेंट हाउस सर्वसुविधायुक्त रहेंगे, जिनकी बुकिंग काफी जोरों पर है और अब इस रिहायशी इमारत में गिनती के फ्लैट ही बचे हुए है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पिरामीड बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स द्वारा बताया गया कि, द्वारकाधीश रेसिडेंसी नामक यह प्रोजेक्ट रेरा अंतर्गत पंजीकृत है. साथ ही पिरामीड बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स भवन निर्माताओं कीशीर्ष संस्था क्रेडाई का सदस्य भी है. जिसके चलते सारे व्यवहार पूरी तरह से विश्वसनीय व पारदर्शक होते है. इसके साथ ही द्वारकाधीश रेसिडेंसी प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि, महेश नगर में जिस स्थान पर इस प्रकल्प का निर्माणकार्य चल रहा है. वहां से मार्केट, मेडिकल, अस्पताल, जीम सहित डि-मार्ड व तापडिया सिटी सेंटर जैसे शॉपिंग मॉल काफी नजदीक है. जिसके चलते द्वारकाधीश रेसिडेंसी में रहने वाले फ्लैटधारकों को सभी तरह की सुविधाएं बेहद आसपास ही मिलेंगी. इसके साथ ही प्रीमियम 3 बीएचके व पेंट हाउस के दाम भी बेहद वाजिब रखे गये है.

Back to top button