नागेश्वर मंदिर में दत्त जयंती पर द्विसहस्त्री गुरुचरित्र स्वाहाकार यज्ञ
नितिन व माधुरी कोल्हटकर दंपति ने किया विधिवत पूजन
अमरावती /दि. 10- स्थानीय कोल्हटकर कालोनी स्थित नागेश्वर मंदिर में सोमवार को दत्त जयंती के उपलक्ष्य में द्विसहस्त्री गुरुचरित्र स्वाहाकार यज्ञ का प्रारंभ मंत्रोच्चार के साथ प्रारंभ हुआ. इसके पूर्व नितिन कोल्हटकर व माधुरी कोल्हटकर दंपति के हाथों पूजा संपूर्ण विधि पूर्ण की गई. विदर्भ में 30 साल पहले सीताराम महाराज टेंभे स्वामी समाधी संस्थान दत्त मंदिर झिरी में यह यज्ञ संपन्न हुआ था. उसके बाद शहर की कोल्हटकर कालोनी स्थित नागेश्वर मंदिर में यज्ञ का आयोजन किया गया.
सोमवार की सुबह कोल्हटकर दंपति के हाथों गणेश पूजन, कलश स्थापना, पुस्तक वाचन, मातृका पूजन, नांदीश्राद्ध, गृह स्थापना, योगिनी पीठ स्थापना, भद्र मंडल स्थापना, रुद्र कलश स्थापना, प्रधान देवता स्थापना के पश्चात दत्तात्रय भगवान का पूजन, अग्निस्थापना के साथ द्विसहस्त्री गुरुचरित्र स्वाहाकार ग्रंथ के प्रत्येक श्लोक का हवन आरंभ हुआ. शाम को मंदिर की आरती दत्त महाराज की त्रिपदी के साथ भाविकभक्तों को निशुल्क यज्ञ में आहुति अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. हवन सुबह 10 से 3 बजे तक चलेगा.
सभी भाविकों से इस दुर्लभ यज्ञ समारोह में सहभागी होने का आवाहन आयोजकों द्वारा किया गया है. इस कार्य में गणेश शास्त्री जोशी, आचार्य शैलेश पाठक, ब्रह्माहरी चोपडे, श्रीहरी चोपडे, संदीप पाध्ये अपनी सेवा दे रहे है. इसके अलावा नागेश्वर मंदिर संस्थान के पुजारी राजेंद्र पांडे व सेवक नरेंद्र चिखलकर भी अपनी सेवा दे रहे है. कार्यक्रम में मधुकर नाईक, गजानन कोल्हटकर, यश कोल्हटकर, महादेव चवणे, रवि चव्हाण, प्रदीप पाटिल, बद्रीनाथ महाराज, प्रवीण बाजड, गोविंद राठी, राहुल धर्माले, दीपक व्यवहारे, अलका घोडेराव, विमल घोडेराव, नीता देशमुख, शुभांगी कोल्हटकर, आनंद कोल्हटकर, अंजू भोकरे आदि उपस्थित थे.