अमरावती

जिले के रेतीघाटों की ई-निलामी को मिली समयावृध्दि

15 जनवरी तक चलेगी प्रक्रिया

अमरावती प्रतिनिधि/दि.9 – जिले के 14 रेतीघाटोें की निलामी को जिलाधीश कार्यालय की खनिकर्म शाखा द्वारा 15 जनवरी तक समयावृध्दि दी गई है. इससे पहले 22 दिसंबर से 5 जनवरी के दौरान 15 रेतीघाटों के लिए निविदाएं मंगायी गयी थी. जिसमें से उंबरखेडा स्थित रेतीघाट के लिए 3 से अधिक निविदा प्राप्त हुई. ऐसे में इस रेतीघाट की निलामी को समयावृध्दि नहीं दी गई है. वहीं अन्य 14 घाटों की निलामी की प्रक्रिया का समय बढाया गया है. इन रेती घाटों की जानकारी और निविदा का विवरण जिला प्रशासन की वेबसाईट पर प्रकाशित करने के साथ ही जिला एवं तहसील कार्यालयोें में भी उपलब्ध कराया गया है. पहले से पंजीकृत निविदा धारकोें को दुबारा पंजीयन करने की जरूरत नहीं पडेगी. लेकिन इस प्रक्रिया में नये सिरे से भाग लेनेवालों को पंजीयन करते हुए डिजीटल प्रमाणपत्र प्राप्त करना आवश्यक रहेगा.
इस समयावृध्दि के तहत 9 जनवरी से बीडर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन तथा ऑनलाईन निविदा भरने की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें से ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 जनवरी को शाम 5 बजे बंद हो जायेगी. वहीं ऑनलाईन ई-निविदा स्वीकार करने का काम 13 जनवरी को शाम 5 बजे बंद होगा. ईएमडी की रकम 13 जनवरी की शाम 5 बजे तक जमा करना अपेक्षित है. जिसके बाद 15 जनवरी की सुबह 11 बजे से अलग-अलग रेती घाटों की ई-निलामी शुरू की जायेगी और अपरान्ह 4 बजे ऑनलाईन तरीके से प्राप्त ई-निविदा जिलाधीश कार्यालय द्वारा डाउनलोड कर खोली जायेगी. पश्चात जिस निविदा की कीमत सबसे अधिक रहेगी, उसकी निविदा को मंजूर किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button