अमरावती/दि.3- धारणी के एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प कार्यक्षेत्र अंतर्गत पारधी समाज के विकास हेतु विविध योजना चलायी जाती है. जिले के शहरी भाग के पारधी समाज की (कम से कम कक्षा 9 वीं उत्तीर्ण) महिलाओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक ऑटो रिक्षा वितरण करना यह योजना डीबीटी तत्व पर चलायी जा रही है. इस योजना का लाभ लेने हेतु विहीत नमुने के आवेदन धारणी के प्रकल्प कार्यालय में 15 दिसंबर तक आवश्यक कागज पत्रों सहित कार्यालयीन समय पर प्रस्तुत करने का आवाहन किया गया है.
इस योजना का आवेदन वितरण व स्वीकृति शासकीय आश्रमशाला गुल्लरघाट कैम्प बाभली दर्यापुर एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प धारणी अंतर्गत सहायक प्रकल्प अधिकारी कार्यालय मोर्शी, उपकार्यालय अपर आयुक्त कार्यालय अमरावती व प्रकल्प कार्यालय, एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प धारणी में शुरु है. अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के विकास शाखा से फोन नं. 07226-224217 पर संपर्क किया जा सकता है. योजना का लाभ लेने वाले आवेदक को स्वयं का तीन पहिया वाहन चलाने का परवाना (ड्राइविंग लाइसेंस) होना आवश्यक है.