अमरावतीमहाराष्ट्र

ई-सिगरेट किराए पर, 200 रूपए घंटा !

चुनिंदा को ही एन्ट्री

* हुक्के की तुलना में सस्ती
अमरावती/ दि. 10– पुलिस की क्रिमीनल इंटेलीजन्स यूनिट में शनिवार दोपहर कैम्प रोड स्थित स्मोक शॉप से 55 ई सिगरेट जब्त की. यह आयातीत माल है. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि विक्री के साथ ही यह सिगरेट प्रति घंटे की दर से किराए पर भी दी जाती है. 4 से 5 हजार की सिगरेट न खरीद सकनेवाले लोग किराए पर लेते हैं. प्रति घंटा 200 रूपए लिए जाते हैं. पुलिस की जांच में यह खुलासा भी हुआ.
कार्रवाई के समय कुछ युवक वहां ई- सिगरेट वैपिंग करते हुए पाए गये. युवाओं और ग्राहकों के सिलेक्टेड ग्रुप को ही वहां एन्ट्री होने का भी खुलासा हुआ. सूत्रों ने बताया कि सीपी नवीनचंद्र रेड्डी को 3-4 दिन पहले ही कुछ युवक, विद्यार्थी ई- सिगरेट के सुट्टे लगाने की शिकायत प्राप्त हुई थी. कुछ लोग कॉलेज बैग में वह ले जा रहे हैं, यह भी निरीक्षण उन्होंने सीपी को बताया था. उसकी दखल लेकर सीपी रेड्डी ने तत्काल सीआईयू पथक प्रमुख एपीआई महेन्द्र इंगले को कार्रवाई के आदेश दिए.
इंगले के पथक ने शनिवार दोपहर कैम्प स्थित आशीष कडू की दुकान में छापा मारा. वहां बनावटी कस्टमर भेजा गया था. ई- सिगरेट बनाना, आयात और निर्यात, यातायात, विक्री और जमाखोरी पर केन्द्रीय सरकार ने 2019 में प्रतिबंध लगा रखा है. पहली बार अपराध करने पर एक वर्ष तक जेल या एक लाख रूपए दंड अथवा दोनों सजा हो सकती है. दोबारा अपराध करने पर तीन वर्ष की जेल और 5 लाख रूपए का जुर्माना का प्रावधान है.

* सीपी का कहना
सीपी रेड्डी ने कहा कि महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के ग्रुप को ई- सिगरेट विक्री किए जाने और वैपिंग के लिए दिए जाने की जानकारी – शिकायत मिली थी. इसलिए कार्रवाई के निर्देश दिए. अभिभावकों को अपने युवा पाल्यों पर ध्यान देना चाहिए. 17 से 25 वर्ष आयु के युवाओं को टारगेट किया जा रहा है.

Back to top button