चांदूर रेल्वे/प्रतिनिधि दि.३ – तहसील क्षेत्र में आने वाले कोदोरी हरक गांवठान से सटे ई क्लास जमीन की घासफूस, जंगली तुलसी के पौधे सहित जंगली घास में अचानक आग लग गई. यह घटना शुक्रवार की दोपहर 12 बजे के करीब सामने आयी.
मिली जानकारी के अनुसार चांदूर रेल्वे से 22 कि.मी. दूरी पर आने वाले कोदोरी हरक गावठान से सटे ई क्लास गुट नं. 3 क्षेत्र 11.22 हे.आर. व गुट नं. 94 क्षेत्र 0.74 हे.आर. की जंंगली घास व तुलसी के अलावा गावठान के इर्दगिर्द मेड़ पर उग आयी घास में आग लग गई. इस बारे में गांव के पुलिस पाटील सचिन इंगोले ने पहले फायरब्रिगेड टीम को इसकी जानकारी दी. पश्चात चांदूर रेल्वे के तहसीलदार व नांदगांव खंडेश्वर पुलिस को सूचना दी गई. आग लगने की जानकारी ग्रामवासियों को मिलते ही उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की. कुछ हद तक आग पर काबू पाया जा रहा था, लेकिन आग की लपटें शांत होने का नाम नहीं ले रही थी. जिसके बाद फायरब्रिगेड टीम को बुलाया गया. अमरावती मनपा व चांदूर रेल्वे नगर परिषद की फायरब्रिगेड टीम ने पहुंचकर दोपहर 4 बजे तक आग पर काबू पा लिया. इस समय गांव के सरपंच अजय सोलंके, अशोक ढोबले, आशीष इंगोले, वायरमेन विक्की लोखंडे, तहसीलदार बबन राठौड, पटवारी ताम गाडगे, मंडल अधिकारी अमोल देशमुख व नांदगांव खंडेश्वर पुलिस घटनास्थल पर मौजूद थे.