अमरावतीमहाराष्ट्र
मुस्लिम बहुल क्षेत्र के नागरिकों को ई-क्लास जमीन दी जाएं
राजविर जनहित संगठन की मांग
* जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.21-अमरावती शहर के मुस्लिम बहुल पश्चिमी व पूर्व परिसर में रहने वाले गरीब, जरूरतमंद, श्रमिकों व किराएदारों को ई-क्लास सरकारी जमीन घरकुल का निर्माण करने के लिए दी जाए इस मुख्य मांग सहित अन्य मांगों को लेकर राजविर जनहित संगठन ने आज जिलाधिकारी को स्मरण पत्र दिया.
इसमें कहा गया है कि, नजुल की जमीन पर झोपडीपट्टी धारकों को पीआर कार्ड दें, तथा मुस्लिम पश्चिमी क्षेत्र में रहने वाले भूखंड धारकों को पीआर कार्ड दिया जाए. जिले के संबंधित अधिकारियों को व मनपा आयुक्त को अमरावती शहर के गरीब जनता के हितार्थ मौजे सर्वे नं.22 गंभिरपुर की ई-क्लास जमीन व मौजे सर्वे नं 20/1 महाजनपुर की ई-क्लास जमीन दिलाएं. साथही बडनेरा शहर की जनता के लिए मौजे सर्वें न. 273 अथवा सर्वे नं 110 की ई-क्लास जमीन जनहितार्थ देने आदेशित किया जाए.