अमरावती

ई-फसल निरीक्षण व फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें

संभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय के निर्देश

अमरावती/ दि. 13- ई- फसल सर्वेक्षण मोबाइल ऐप की सहायता से किसानों की फसलों की जानकारी रखने का काम किया जाता है. किसानों को देय रहनेवाली किसी भी योजना का सीधे लाभ ई-फसल निरीक्षण प्रकल्प की जानकारी द्बारा दिया जा सकता है. फसल निरीक्षण के कारण खातेदारों को फसल कर्ज देना, फसल बीमा भरना, साथ ही फसल को नुकसान का मुआवजा देना आदि कार्यवाही आसानी से पूर्ण कर सकते है. इसलिए ई-फसल निरीक्षण उपक्रम का व्यापक-प्रचार-प्रसार कर उक्त तकनीकी ज्ञान का उपयोग प्रत्येक किसान कर पाए, इस दृष्टि से प्रयास करें, ऐसे निर्देश संभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय ने सोमवार को यहां दिए.
संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागृह में आयोजित बैठक में ई- फसल निरीक्षण तथा फसल बीमा योजना की श्रीमती पाण्डेय ने समीक्षा की. राजस्व उपायुक्त संजय पवार, सहायक आयुक्त श्यामकांत मस्के, प्र- उपजिलाधिकारी आशीष बिजवल, विभागीय कृषि सहसंचालक किसन मुले, विभागीय सहनिबंधक विनायक कहालेकर, कृषि अधिकारी राहुल सातपुते, अग्रणी बैक जिला प्रबंधक पंकजकुमार, प्रणव के व्यवस्थापक अभिलाश नरोडे, रिलायन्स के बीमा प्रतिनिधि अमोल टेंभरे उपस्थित थे. इस बैठक में फसल बीमा योजना की भी समीक्षा की गई.
पिछले वर्ष अमरावती संभाग के 8 लाख 14 हजार किसानों को 650 करोड रूपए फसल बीमा का लाभ दिया गया, ऐसी जानकारी कृषि विभाग ने दी. इस वर्ष सिर्फ एक रूपए में फसल बीमार निकाले जाने से अधिकाधिक जमीनधारक किसान फसल- बीमा कराए, ऐसा आवाहन संभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय ने किया है. सभी कार्यान्वयन यंत्रणाओं को फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार करने के निर्देश भी उन्होंने इस समय दिए. इस उपक्रम में संभाग के किसान बडे प्रमाण में पहल कर पंजीयन करे, ऐसा आवाहन डॉ. निधि पाण्डेय े ने किया है.

 

Related Articles

Back to top button