अमरावती

नये वर्जन पर ई-फसल पंजीयन

1 अगस्त से 3,89 लाख हेक्टर फसल बुआई दर्ज

अमरावती- दि. 22 शासन की विविध योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण ई-फसल जांच की मोहलत एक सप्ताह के लिए बढाई गई थी. इससे पूर्व 15 अक्तूबर डेडलाईन थी. इस कालावधि में जिले के 3,89,811 हेक्टर में फसल बुआई दर्ज की गई.
इस बार सीजन में 1 अगस्त से शुरूआत की गई. जिसमें 40 प्रतिशत किसानों द्बारा फसलबुआई का पंजीयन होने से मोहलत दी गई है. इस साल ई-फसल जांच के लिए वर्जन-2 एप विकसित किया गया है. किसानों द्बारा की गई. ई-फसल जांच यह स्वयंप्रमाणित मानी जायेगी. किसानों द्बारा की गई जांच में से 10 प्रतिशत पंजीयन की जांच पटवारियों द्बारा की जायेगी.

* एक एप पर 50 फसल बुआई का पंजीयन
किसान खातेदारों के लिए दी गई मोहलत खत्म होने के पश्चात शेष खातेदारों की फसल बुआई का पंजीयन संबंधित पटवारियों के मार्फत किया जायेगा. वर्जन-2 इस अ‍ॅप पर 50 खातेदारों की फसल बुआई का पंजीयन किया जा सकता है.

* तहसील निहाय ई-फसल पंजीयन
अचलपुर तहसील 35,068, अमरावती 21,484, अंजनगांव सुर्जी 28,054, चांदुरबाजार तहसील 23,142, चांदुर रेल्वे 24,221, चिखलदरा 16, 095, तिवसा 21,166, दर्यापुर 39, 526, धामणगांव रेल्वे 21,516, धारणी 24,973, नांदगांव खंडेश्वर 33, 309, भातकुली 29,956, मोर्शी 38,833, वरूड तहसील 32,431,

Back to top button