मुख्यमंत्री की उपस्थिती में आवास योजना के लाभार्थियों का ई-गृहप्रवेश
राज्य के 3.22 लाख लाभार्थियों को मिला घरकुल का लाभ
* ग्राम विकास व पंचायतराज विभाग का संयुक्त आयोजन
अमरावती/ दि.17- कोरोना की पार्श्वभूमि पर ग्राम विकास व पंचायतराज विभाग व्दारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का ऑनलाइन ई-गृहप्रवेश राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में करवाया गया. जिसमें 3 लाख 22 हजार लाभार्थियों को घरकुल का लाभ मिला. इसमें अमरावती जिले के आवास योजना के लाभार्थियों का भी समावेश था. यह आयोजन सह्याद्री अतिथीगृह में किया गया था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भविष्य में भी आवास योजना में अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलवाने के निर्देश दिए.
इस समय ग्राम विकास मंत्री हसन मुश्रिफ, सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे, ग्राम विकास राज्य मंत्री अ. सत्तार, सांसद राहुल शेवाले, सांसद विनायक राउत, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव आशीष कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव राजेश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विकास खारगे, सचिव बाबासाहब जर्हाड, न्याय विभाग के प्रधान सचिव श्याम तागडे, डॉ. राजाराम दिघे आदि उपस्थित थे.
जिले के लाभार्थियों को भी करवाया चाबी प्रदान कर ई-गृहप्रवेश
अमरावती विभागीय आयुक्त कार्यालय मेें विभागीय आयुक्त पीयूष सिंह, जिलाधिकारी शैलेश नवाल, जिप सीईओ अविशांत पांडा, ग्रामीण विकास यंत्रणा के संचालक कुलकर्णी की उपस्थिति में मान्यवरों के हस्ते भातकुली तहसील के दाढी निवासी रामराव भातरे, गोपाल सोलंके, विजय ताटेकर, लक्ष्मीबाई चेंडकापुरे आदि लाभार्थियों को चाबियां प्रदान कर ई-गृहप्रवेश करवाया गया.
उसी प्रकार जिप कार्यालय में आयोजित ई-गृहप्रवेश कार्यक्रम में जिप मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविशांत पांडा, वित्त व स्वास्थ्य सभापति बालासाहब हिंगणीकर, सुरेश निमकर, अभिजीत बोके की उपस्थिति में मान्यवरों के हस्ते अंजनगांव बारी निवासी प्रवीण टवलारे, शिराला निवासी प्रविण सिरसाट, नांदूरा निवासी विजय उके, वाकी रायपुर निवासी रामकृष्ण नांदणे आदि लाभार्थियों को चाबी प्रदान कर ई-गृहप्रवेश करवाया गया.
महाआवास अभियान अंतर्गत जिले में अनेकों काम पूर्ण
पिछले एक साल से कोरोना संक्रमण के चलते महाआवास अभियान में बाधा उत्पन्न हुई थी. किंतु विकट परिस्थितियों में भी ग्रामविकास विभाग व्दारा कामों में गति लाकर 200 दिनों का महाआवास अभियान सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया. अभियान के तहत किए गए अनेकों काम पूर्ण हुए. महाविकास अभियान के माध्यम से 5 हजार 79 लाभार्थियों को जगह उपलब्ध करवायी गई तथा प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य राज्य पुरस्कृत योजना में 20 हजार 27 लाभार्थियों के घर कुल मंजूर किए गए. उसी प्रकार अभियान काल में अमरावती जिले में 8 हजार 500 घरकुल के काम पूरे हुए.