अमरावती

सालाना 20 करोड से अधिक टन ओवर रहने वाले व्यापारियों को ई-इनवाईस अनिवार्य- उमेश शर्मा

अमरावती सीए ब्रांच का जीएसटी में बदलाव पर सेमिनार

* चेकबुक के लिए अब बैंक वसूलेंगी 18 प्रतिशत जीएसटी
* व्यापारियों को जीएसटी भरने के लिए आरसीएम व फारवर्ड चार्ज का विकल्प
अमरावती/दि.25 – जीएसटी काउंसिल की बैठक मेें यह तय किया गया है कि, कैसिनो, ऑनलाइन वीडियो गेम पर जीएसटी नहीं लगाना चाहिए, इन बातों की समीक्षा की जाएगी. जो उद्योजक इनव्हटेड ड्यूटी स्ट्रक्चर के अंतर्गत रिफंड को क्लेम करते थे, उन्हें बहुत बडी सहुलियत दी गई है. अब वह व्यापारी अपने रिफंड क्लेम में इनपूट सर्विसेस को भी आयटीसी मेें शामिल कर सकते है. अब 18 जुलाई से बैंक ग्राहकों से चेकबुक के बदले 18 प्रतिशत जीएसटी वसूलेंगी. आधी महत्वपूर्ण जानकारियां जीएसटी गुरु सीए उमेश शर्मा ने दी. स्थानीय सीए भवन मार्ग पर स्थित सातुर्णा इंड्रस्टियल इस्टेट साई एजेंसी में अमरावती सीए ब्रांच की ओर से जीएसटी में बदलाव संबंधित मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उन्होंने जीएसटी में हुए बदलाव पर विस्तार से प्रकाश डाला.
जीएसटी में बदलाव कर आयोजित सेमिनार में सीए ब्रांच के अध्यक्ष पवन जाजू, उपाध्यक्ष सीए विष्णुकांत सोनी, सचिव सीए मधुर ंझंवर, कोषाध्यक्ष सीए अनुपमा लढ्ढा आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. सेंट्रल काउंसिल सदस्य, आईसीआई की जीएसटी एण्ड इनडायरेक्ट टैक्स समिति उपाध्यक्ष तथा औरंगाबाद निवासी जीएसटी गुरु सीए उमेश शर्मा ने कहा कि, गुड्स टान्सपोर्ट एजेंसी ने व्यापारियों की दृष्टि से जीएसटी में बडे बदलाव किये है. अब उनके पास जीएसटी भरने के लिए 2 पर्याय है, या तो 5 प्रतिशत का जीएसटी आरसीएम अंतर्गत भुगतान करें, या 12 प्रतिशत का भुगतान फारवर्ड चार्ज के तहत करें, जिससे इनपूट टैक्स क्रेडिट भी मिलेगा. इन 2 पर्यायों का वित्तीय वर्ष 2022-23 में लाभ प्राप्त करने 16 अगस्त तक की समय सीमा तय की गई है. जिन व्यापारियों का सालाना टर्न ओवर 20 करोड से अधिक है, उन्हें ई-इनवाईस बनाना आवश्यक है. लेकिन इससे कम टर्न ओवर वाले व्यापारियों को ई-इनवाईस बनाने की आवश्यकता नहीं है, ऐसे व्यापारियों को इस संदर्भ में जानकारी प्रेशित करनी होगी. सीए उमेश शर्मा ने आगे बताया कि, धारा 50 (3) अंतर्गत ब्याज शुल्क लगाने के नियम में थोडे बदलाव किये गये है. अब ब्याज नियम 8 के तौर पर एक्सेस आईटीसी उपयोग करने पर लगेगा और इसका असर रेट्रोस्पेक्टीव होगा. जो ठोक विक्रेता और खुदरा विक्रेता गेहूं, अनाज, चावल आदि व्यवसाय करते है, ऐसे व्यापारी वर्ग को अपने सामान को प्री-पैकेज्ड और लेबल्ड करके बेचता है, तो उन्हें अपने ग्राहकों को जीएसटी के दायरे में लाना होगा. प्री-पैकेज्ड का मतलब 25 किलो तक या 25 लिटर तक के सामान को पैक करके बेचना है. वहीं लेबल्ड का मतलब सामान और आवश्यक जानकारी छपी हुई होनी चाहिए. व्यापारियों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि, अनाज जैसे गेहूं, चावल पर जीएसटी लगाना होगा. जैसे कि प्री-पैकेज्ड और लेबल्ड वह सामान रहना चाहिए. धारा 6 ऑफ लिगल मेट्रोलॉजी एक्ट के अंतर्गत आने वाले सभी वस्तुओं पर जीएसटी लगेगा.
कार्यक्रम में सीए उमेश शर्मा ने उपस्थित सभी व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि, सीए सदस्य तथा वकीलों के कई सवालों के जवाब दिये. उनके विभिन्न संदेहों को दूर किया. कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए सीए पवन जाजू ने कहा कि, विगत दिनों में जीएसटी के नियमों में बडे बदलाव किये गये. ऐसे बदलाव से व्यापारी वर्ग के साथ सीए सदस्यों को अपनी सेवाएं अपडेट करना आवश्यक है. इसीलिए आयोजित इस सेमिनार मेें जीएसटी में हुए बदलावों पर विस्तारपूर्वक जानकारी सांझा करने के लिए जीएसटी गुरु उमेश शर्मा को वक्ता के रुप मेें आमंत्रित किया गया. अमरावती सीए ब्रांच हमेशा से ही व्यापारी संगठन के लिए तत्पर रहती है. ऐसे कार्यक्रमों का ज्यादा से ज्यादा व्यापारी व व्यावसायियों के साथ सीए सदस्यों को लाभ लेने का आवाहन सीए पवन जाजू ने किया. कार्यक्रम में सीए पवन पुरोहित, सीए गोविंद कलंत्री, सीए श्रेणिक बोथरा, सीए सुनिल सलामपुरिया, सीए मुकेश झंवर, सीए मधुर झंवर, सीए गिरीष चांडक, सीए ब्रजेश फाफट, सीए राजेश राठी, सीए गोपाल सोमानी, सीए प्रमोद शादी, सीए काजल सराफ, सीए मनीष मेहता, सीए संजय लखोटीया, सीए कपील मतानी, सीए संतोष केवलरामानी, सीए डी. डी. खंडेलवाल, सीए ललित तांबी, सीए चंद्रशेखर सारडा, सीए विक्की बसंतवानी, अमरावती टैक्स बार एसोेसिएशन के अध्यक्ष एड. राजेश मुंधडा, एड. संदीप अग्रवाल, एड. अयाज खान, एड. प्रवीण आगासे, अमरावती डिस्ट्रीक आईल मिल संगठन के अध्यक्ष, एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल अकाउंडेन्ट के सदस्य राहुल भोंडे, राकेश शुकला, रिटेल एण्ड होलसेल किराणा संगठन के सदस्य, चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंड्रस्टी के अध्यक्ष विनोद कलंत्री, आत्माराम पुरसवानी, हनुमानसेठ अग्रवाल आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सीए आदित्य खंडेलवाल तथा आभार प्रदर्शन सीए मधुर झंवर ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अमरावती सीए ब्रांच के प्रबंध समिति सदस्यों ने प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button