अमरावती

ई-चालान की वसूली साबित हो रही पुलिस के लिए सिरदर्द

अमरावती/दि.19 – यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों पर अब ई-चालान के जरिये दंड लगाया जाता है. किंतु अधिकांश वाहन चालक ई-चालान भरने की अनदेखी करते है. जिसके चलते अब ई-चालान के बकाया दंड की राशि करोडों रूपयों के आसपास जा पहुंची है. जिसे वसूल करने की सबसे बडी चुनौती इस समय पुलिस के सामने है.

गत वर्ष के पांच करोड रूपये वसूल होना बाकी

गत वर्ष अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय की यातायात शाखा में 3.57 करोड रूपये तथा जिला ग्रामीण पुलिस की यातायात शाखा ने 3.94 करोड रूपये का दंड विभिन्न वाहन चालकों पर लगाया. जिसमें से करीब 5 करोड रूपये के ई-चालान अब तक ‘अनपेड’ है. यानी संबंधित वाहन चालकों द्वारा अपने जुर्माने की रकम अदा नहीं की गई है.

दो माह में 1.31 करोड की वसूली बाकी

जनवरी व फरवरी माह के दौरान ग्रामीण पुलिस के 1 करोड 31 लाख 27 हजार 300 रूपये के ई-चालान अनपेड है. जिसमें से फरवरी माह के दौरान जारी किये गये ई-चालान का आंकडा काफी अधिक है.

मोबाईल पर प्राप्त संदेश के अनुसार ई-चालान की रकम किसी नजदिकी पुलिस थाने, जिला यातायात शाखा अथवा लोक अदालत में त्वरित अदा की जानी चाहिए. अन्यथा संबंधितों के खिलाफ मुकदमा दायर किया जा सकता है.
– गोपाल उंबरकर
पुलिस निरीक्षक, जिला यातायात शाखा

Related Articles

Back to top button