अमरावती

पीएम किसान योजना का लाभ पाने लिए ई-केवायसी अनिवार्य

६५ हजार खाताधारक वंचित रहने की संभावना

अमरावती / दि. १५– प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ मिलने के लिए प्रत्येक पात्र खाताधारक ने ई-केवायसी करना अनिर्वाय किया गया है. इसके लिए सरकार ने पांच बार समयावधि बढाकर दी. महिने भर में १३ वीं किश्त मिलनेवाली है. जिसमें केवल ई-केवायसी करनेवाले खाताधारकों को ही लाभ दिया जाएगा, यह बात प्रशासन ने कही है. इस योजना द्वारा प्रत्येक पात्र किसान को हर चार महिने में दो हजार यानी हर साल ६ हजार रुपए का लाभ केंद्र सरकार की ओर से मिलता है. किसानों के खाते में यह अनुदान जमा होता है. जिले में अब तक १२ किश्त का लाभ किसान खाताधारकों को मिला है. योजना के लाभ के लिए ३ लाख ३८ हजार ४२१ किसानों ने पंजीयन किया था. इस योजना में कुछ अपात्र किसानों को लाभ मिलने की बात सरकार के निदर्शन में आने से राजस्व व कृषि विभाग की सहायता से खाताधारकों का डेटा मंगवाया गया और दस्तावेजों की जांच की जा रही है. योजना में सरकार कर्मचारी, नौकरदार और रिटर्न भरनेवाले किसानों ने लाभ लेने से ऐसे १५ हजार खाताधारकों से रकम वसुली की प्रक्रिया शुरु है. केंद्र सरकार ने जनवरी से योजना के खाताधारकों को ई-केवायसी करना अनिवार्य किया है. अब तक ७९ प्रतिशत यानी २ लाख ४१ हजार २०८ लाभार्थियों ने ई-केवायसी करने की प्रक्रिया शुरु करने से इन खाताधारकों को १३ वीं किश्त का लाभ मिलेगा, ऐसा प्रशासन ने बताया.

तहसीलनिहाय खाताधारक
नांदगांव खंडेश्वर तहसील के ४२२२५, तिवसा २९१३, दर्यापुर ४७२८, मोर्शी ५०४४, अंजनगांव सुर्जी ४०९१, चांदुर रेल्वे २९७८, वरूड़ ५७२८, भातकुली ३४०५, चांदूर बाजार ६६७४, धारणी ४३७३, धामणगांव रेलवे ५२६३, अचलपुर ६३४९, अमरावती ४९३६ और चिखलदरा तहसील में ४४०१ लाभार्थियों ने केवायसी नहीं किया है.

Related Articles

Back to top button