जिले के 12 पुलिस थानो में ई-लाईब्ररी खुलेगी
अचलपुर के बाद वरुड में साकार हुई भव्य-दिव्य इमारत
अमरावती प्रतिनिधि/दि.4 – पुलिस विभाग की ओर से अपराधियों पर नकल कसने के साथ ही अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिहाज से प्रयास किये जाते है. नागरिकों की सुरक्षा के साथ ही अब पुलिस विभाग की ओर से स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करने वाले जरुरतमंद छात्रों के लिए ई. लाईब्ररी शुरु करना आरंभ किया गया है. ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ. हरि बालाजी एन ने नये वर्ष में तहसील स्तर के 12 थानों में पढाई करने के लिए लाईब्ररी स्थापित करने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है.
यहा बता दे कि, लॉकडाउन के दौर में अचलपुर थाना क्षेत्र में प्रायोगिक तत्वों पर पहला ई-लाईब्ररी स्थापित किया गया. उसके बाद अब वरुड में दूसरा ग्रंथालय शुरु होगा. यहा पर स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को पढाई करने के लिए नि:शुल्क मदद मिलेगी. जरुरतमंद युवक-युवतियों के लिए एक स्वर्णिम अवसर पुलिस विभाग ने उपलब्ध कराकर दी है. वरुड थाने में शुरु होने वाले ग्रंथालय मेें पहले चरण में 30 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा. इनमें से पांच छात्र प्रतिक्षा सुचि के रहेगे. वरुड के थानेदार के पास तहसील के लगभग 300 युवक-युवतियों ने इसके लिए निवेदन दिये थे. इनमें से 30 छात्रों को चुनने के लिए शनिवार को वरुड थाना परिसर में 169 छात्रों की स्पर्धा परीक्षा ली गई. परिविक्षाधीन आईपीएस अधिकारी श्रेणिक लोढा ने महतवपूर्ण सूचनाएं दी. 15 जनवरी को वरुड थाने में ग्रंथालय शुरु होगा. 100 अंकों का पर्चा 2 घंटे में हल करना था. इनमें से अब छात्रोें का चयन किया जाएगा. जिले के तहसील स्तर पर 12 थानों की जहा इमारत है उसी इमारत का कुछ हिस्सा ग्रंथालय के लिए उपयोग में लाया जाएगा. वहीं कुछ जगहों पर जनप्रतिनिधियों की ओर से थाना परिसर में इमारत का निर्माणकार्य किया जाएगा. वहीं कुछ जगह पर टिन शेड बढकर स्थापित कर ग्रंथालय शुरु किये जाएंगे. प्रत्येक जगहों पर 30 से 50 छात्र-छात्राएं स्पर्धा परीक्षा की पढाई करने वाले छात्र प्रवेश ले सकते है. अप्पर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे ने बताया कि, अचलपुर और वरुड में अब अभ्यासिका आरंभ हो चुकी है. आने वाले दिनों में धारणी, चिखलदरा, दर्यापुर, धामणगांव रेलवे, नांदगांव खंडेश्वर, तिवसा, चांदुर बाजार, चांदूर रेलवे, मोर्शी व अंजनगांव सुर्जी थानों में भी जल्द ही ग्रंथालय शुरु किये जाएगे.