
अमरावती /दि.12– प्रशासकीय कामकाज में गति लाने के उद्देश्य से मनपा ने ई-ऑफिस प्रणाली शुरु की है. इस प्रणाली को कार्यान्वित करने के लिए 27 मार्च को मनपा स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में निगमायुक्त सचिन कलंत्रे की सुचना अनुसार मनपा स्तर पर कार्यालय में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों को ई-ऑफिस प्रणाली का प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशासकीय कामकाज में गति लाने के उद्देश्य से मनपा प्रशासन द्वारा ई-ऑफिस प्रणाली शुरु की गई है. इस प्रणाली से तुरंत काम होगा. नागरिकों की शिकायत जल्द संबंधित अधिकारियों तक पहुंचेगी, ऐसा निगमायुक्त सचिन कलंत्रे ने कहा है तथा विकास के कामों की फाइल सीधे संबंधित अधिकारियों तक पहुंचने का भी उन्होंने स्पष्ट किया है. सिस्टिम मैनेजर अमित डेंगरे की ई-ऑफिस प्रणाली के लिए नोडल अधिकारी के पद पर नियुक्ति की गई है.
मनपा में ई-ऑफिस प्रणाली कार्यान्वित करने के लिए संगणक विभाग आये आया है तथा सभी अधिकारी व कर्मचारियों के ई-ऑफिस प्रणाली के लिए लॉगइन आईडी तैयार की गई है व सभी अधिकारियों के डीसीएस (डिजिटल सिग्निचर) सर्टीफिकेट तैयार किये गये है. संगणक विभाग के मार्फत सभी विभाग प्रमुख व कर्मचारियों को ई-ऑफिस प्रणाली का प्रशिक्षण दिया गया है. मनपा के सभी विभागों के मार्फत ई-ऑफिस प्रणाली का इस्तेमाल शुरु कर दिया गया है. जिसमें निगमायुक्त सचिन कलंत्रे ने समाधान व्यक्त कर सिस्टिम मैनेजर अमित डेंगरे की टीम का अभिनंदन किया है.