आगामी चुनाव के लिए जरुरी साहित्य हेतु ई-निविदा प्रक्रिया शुरु
मोबाइल वैन सहित अन्य जरुरी साहित्य लिए जाएंगे किराए पर
अमरावती /दि.2- आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव संबंधि कामों हेतु मोबाइल वैन व अन्य जरुरी साहित्य किरायातत्व पर प्राप्त करने के लिए जिलाधीश व जिला निर्वाचन विभाग द्वारा ई-निविदा प्रक्रया चलाई जा रही है. जिसके तहत अनुभवी व सुयोग्य अभिकर्ताओं व सेवा प्रदाताओं से निर्धारित प्रारुप के तहत निविदा प्रस्ताव मंगाए जा रहे है. जिसकी जानकारी महाटेंडर्स डॉट जीओवी डॉट इन पर कल 1 दिसंबर को ही प्रकाशित की गई है.
गत रोज सुबह 11 बजे ई-निविदा प्रकाशित करने के साथ ही स्पष्ट किया गया है कि, आगामी 7 दिसंबर को शाम 5 बजे तक ई-निविदा प्रस्ताव पेश किए जा सकते है. वही 4 दिसंबर को दोपहर 12 बजे निविदापूर्व बैठक होगी तथा ई-निविदा स्वीकृति का अंतिम समय 7 दिसंबर को शाम 5 बजे तक होगा. जिसके उपरान्त ई-निविदा का फॉर्म क्रमांक यानि तांत्रिक लिफाफा 8 दिसंबर को शाम 5 बजे खोला जाएगा. जिसके बाद ई-निविदा के प्रस्ताव को खोला जाएगा. यह प्रक्रिया उपजिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में पूर्ण की जाएगी.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिलाधीश व जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कटियार की ओर से बताया गया कि, इस निविदा की अनुमानित रकम 2 करोड रुपए है तथा 32 हजार रुपए का बिना परतावा शुल्क भरकर ई-निविदा फार्म हासिल किया जा सकता है. जिसके साथ 3.20 लाख रुपए की बयाना रकम तथा 6 लाख रुपए की सुरक्षा अमानत रकम अदा करनी होगी.