अमरावती

प्रत्येक शैक्षणिक संस्था में प्रत्येक घटक का योगदान जरूरी

कुलगुरू डॉ. नरेन्द्र चौधरी का आवाहन

अमरावती/दि. 16 – नई राष्ट्रीय शैक्षणिक नीति का अनुसरण महाविद्यालय के प्रत्येक घटक को करना चाहिए फिर चाहे वह शिक्षक हो कि शिक्षकेत्तर कर्मचारी अपना सर्वोत्कृष्ट योगदान देकर संस्था के विकास में जोर दे, ऐसा आवाहन नॅक समिति अध्यक्ष डॉ.नरेन्द्र चौधरी, कुलगुरू, उत्तराखंड तकनीकी विद्यापीठ, सुधोवाडा, देहरादून ने एक्झीट मीटिंग के समय शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से संवाद साधते हुए किया.
हाल ही में स्थानीय महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय में हुई नॅक भेटी दौरान आयोजित एक्झीट मीटिंग मेें अपने विचार व्यक्त किए.
स्थानीय पार्वतीनगर स्थित, महात्मा ज्योतिबा फुले, महाविद्यालय को दिनांक 9 व 10 अगस्त को नॅक समिति ने भेट दी. इस समिति के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र चौधरी, कुलगुरू, उत्तराखंड तकनीकी विद्यापीठ (युटीयू) सुधोवाडा, देहरादून, उत्तराखंड, समिति के समन्वयक डॉ. सव्यास की पटनाईक, प्र. कुलगुरू फकीर मोहन विद्यापीठ, बालासोर, आरिसा, समिति सदस्य डॉ. किरण अरोरा, प्राचार्य पी.सी.एफ.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमन जालंधर, पंजाब का समावेश था. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.मीनल ठाकरे भोंडे की उपस्थिति में आय. क्यु.ए.सी. को. अ‍ॅार्डीनेटर डॉ. मरियम थॉमस के मार्गदर्शन में नॅक समिति ने महाविद्यालयीन शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से चर्चा की. विद्यार्थी, पालक, पूर्व विद्यार्थी और स्टेक होल्ड से आभासी बैठक के माध्यम से चर्चा कर समिति ने अपनी रिपोर्ट बनाई.

Related Articles

Back to top button