अमरावतीमुख्य समाचार

20 हजार की जनसंख्या का होगा मनपा का प्रत्येक प्रभाग

आयुक्त की अध्यक्षतावाली समिती लगी काम पर

अमरावती/दि.9- महानगरपालिका के आगामी आम चुनाव हेतु सदस्य संख्या व प्रभाग संख्या निश्चित हो जाने के चलते अब प्रभाग रचना का काम शुरू होने जा रहा है. जिसके तहत प्रत्येक प्रभाग में साधारणत: 20 हजार की जनसंख्या का समावेश किया जायेगा. चूंकि इस बार 11 नये प्रभाग बनाये जाने है. जिसके चलते प्रत्येक प्रभाग में मतदाताओं की संख्या को कम किया जा रहा है. ऐसे में अब नये समीकरण आकार लेंगे.
नई प्रभाग रचना के लिए मनपा आयुक्त द्वारा इससे पहले ही 8 सदस्यीय समिती गठित की गई है. चार दिन के अवकाश पश्चात सोमवार से मनपा में एक बार फिर कामकाज शुरू हुआ. निर्वाचन आयोग की जानकारी के मुताबिक अमरावती मनपा क्षेत्र की जनसंख्या 6 लाख 47 हजार 57 है. जिसके लिए 33 प्रभाग तैयार किये जा रहे है. ऐसे में हर प्रभाग में 20 हजार की जनसंख्या को शामिल किया जायेगा.

* अनेकों के प्रभाग होंगे खत्म

इस बार 11 नये प्रभाग बढने के चलते पहले तय किये गये प्रभागों की जनसंख्या में 10-10 हजार की कमी आयेगी. जिसके चलते प्रत्येक प्रभाग का कुछ हिस्सा कम होकर वह किसी अन्य प्रभाग में शामिल किया जायेगा. ऐसे में पुरानी प्रभाग रचना पूरी तरह से बदल जायेगी. जिसका खामियाजा कई मौजूदा नगरसेवकों को भुगतना पड सकता है. क्योंकि कई प्रभाग इधर से उधर हो जायेंगे और पुराने समीकरण भी काफी हद तक अस्त-व्यस्त हो जायेंगे.

* प्रभाग रचना समिती

प्रभाग रचना के लिए आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिती में उपायुक्त सुरेश पाटील, नगर रचना उपसंचालक आशिष उईके, आरेखक मनीष हिरोडे, अभियंता सुधीर गोटे व हेमंत महाजन, सिस्टीम मैनेजर अमीत डेंगरे तथा अक्षय निलंगे का समावेश है.

Related Articles

Back to top button