![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/08/dhulghaat.jpg?x10455)
ग्राम पंचायत का उपक्रम
धुलघाट -प/दि.18 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना से स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया. इसी श्रृंखला में मेलघाट के आदिवासी बहुल क्षेत्र धुलघाट में भी ग्राम पंचायत द्बारा हर घर तिरंगा अभियान हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ग्राम पंचायत द्बारा गडगा नदी के पुल पर 100 से अधिक झंडे लगाये गये. नदी के पुल पर लगाये गये राष्ट्रीय ध्वज ने सभी आने-जाने वालों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.
दूर-दूर से लोग राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी लेने के लिए गडगा नदी के पुल पर पहुंचे. ग्राम पंचायत द्बारा ग्रामवासियों से अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आवाहन किया गया था. जिसमें ग्रामवासियों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराकर उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. ग्राम पंचायत द्बारा चलाये गये इस उपक्रम की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है. हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने सरपंच दशरथ मावस्कर, उपसरपंच सुपित मालवीय, बी.जे.एम. ग्रुप के कार्यकर्ता मनीष मालवीय, निरज मालवीय, सागर गुप्ता व समस्त धुलघाट ग्रामवासियों ने अथक प्रयास किये.