अमरावती

बडनेरा में कान नाक गला जांच शिविर का आयोजन

स्वामी शांति प्रकाश आश्रम के संत राम बाबा का उपक्रम:

अमरावती/दि.29 – बडनेरा रविवार 31 जुलाई सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक सिंधी कैंप स्थित स्वामी शांति प्रकाश आश्रम- आचार्य सदगुरु टेउंराम दरबार में कान, नाक, गला, जांच शिविर का आयोजन किया गया है. बता दें कि संत राम बाबा पूजा पाठ के अलावा सामाजिक हितों में, ऐसे शिविरों का आयोजन करते रहते हैं.
इस शिबिर में निम्नलिखित विषयों की जांच कर मार्गदर्शन और उपचार के बारे में सलाह दी जाएगी. थायराईड, लार ग्रंथि और गर्दन की सभी गाठे, मुंह, गला ,तथा स्वर यंत्र का कैंसर, कान बहना, कान के परदे का छेद, हड्डी गलना, कम सुनाई देना, नाक की हड्डी, मस्से, एलर्जी, साइनस का उपचार, नाक से खून बहना, टॉन्सिल का इलाज, नासूर कान, नाक, गले, संबंधीत बीमारियों का इलाज तथा थायराईड समस्याओं में महिलाओं को अनियमित महावारी व बदलाव आना, वजन बढ़ना, वजन घटना, थकावट आना, कमजोरी लगना, हाथों का कांपना, आवाज में परिवर्तन, सर्दी- गर्मी बहुत लगना आदि समस्याओं का समावेश है. शिविर में सुप्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉक्टर स्वप्निल शर्मा, अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे रजिस्ट्रेशन फीस नाम मात्र 20 रखी गई है, थायराईड टेस्ट 50, ऑडियोमेट्री 50, एंडोस्कोपी 100 का समावेश शामिल रहेगा. शिविर में पंजीकृत या मरीजों को सर्जरी एवं एलर्जी टेस्टिंग में 20 प्रतिशत छूट दी जाएंगी. अपना स्वास्थ्य ठीक रखने हेतु शिविर का लाभ अधिक से अधिक संख्या में नागरिक गण उठाएं ऐसा अहवान स्वामी शांति प्रकाश आश्रम के संत बाबा राम ने किया है.

Related Articles

Back to top button