अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में शीघ्र हेलमेट सख्ती

कल से यातायात पुलिस करेगी जनजागृति

* दुर्घटनाओं में जनहानि रोकने कवायद
अमरावती/दि.14- महानगरों की तरह अमरावती में भी जल्द ही दुपहिया सवार को हेलमेट पहनाना अनिवार्य होने के संकेत यातायात विभाग ने दिए हैं. सहायक पुलिस आयुक्त लक्ष्मण डूंबरे ने इस बारे में सोमवार को आदेश जारी कर दिया था. किंतु कल 15 फरवरी से यातायात सिपाही हेलमेट को लेकर दुपहिया चालकों में जनजागृति करेंगे. उसे अनिवार्य करने के बारे में बाद में सोचा जाएगा. जनहित में कडा निर्णय भी हो सकता है.
ु* पुलिस आयुक्त ने दिए आंकडे
पुुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने बताया कि, पिछले वर्ष अमरावती में 859 सडक हादसे हुए. जिसमें 101 लोगों की जान चली गई. इसमें दुपहिया के हादसों की संख्या 434 हैं. दुपहिया सवार की जान खतरे में रहती हैैं, इसलिए हेलमेट अनिवार्य किया जा सकता हैं. हालांकि अभी 15 फरवरी से हेलमेट को लेकर जागरुकता की जाएगी.
* कल सवेरे 10 बजे रैली
यातायात विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी कल 15 फरवरी से हेलमेट जागरुकता अभियान में जुट जाएंगे. कल सुबह 10 बजे इर्विन चौक से रैली भी निकाली जाएगी. उधर सहायक आयुक्त डूंबरे ने लोगों से दुपहिया चलाते समय हेलमेट पहनने का आग्रह उनकी ही प्राणों की रक्षा हेतु किया है.

Related Articles

Back to top button