जिप उर्दू स्कूल में शालापूर्व तैयारी सम्मेलन
कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए आयोजन
चांदूर बाजार/दि.15– राज्य शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 13 अप्रैल को जिला परिषद उच्च प्राथमिक उर्दू स्कूल सैफी नगर शिरजगांव बंड में शालापूर्व तैयारी सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाले छात्रों को उचित मार्गदर्शन विभिन्न मान्यवरों ने किया.
इस सम्मेलन का उद्घाटन स्कूल के मुख्याध्यापक मो. साजिद, शेख इमाम ने डॉ. ए.पी.जे. अब्दूल कलाम व मौलाना अब्दूल कलाम आजाद की प्रतिमा का पूजन कर किया. विगत दो वर्षों से शिक्षा से दूर रहे छात्रों में शिक्षा के प्रति रुचि बढाने के लिए इस शालापूर्व तैयारी सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कक्षा पहली में दाखिला लेने वाले छात्रों का रजिस्ट्रेशन, शारिरीक व बौद्धिक विकास, भाषा विकास आदि की जानकारी छात्रों को दी गई. इस शालापूर्व तैयारी सम्मेलन के लिए 12 अप्रैल को प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. जिसके माध्यम से सभी पालकों को अपने बच्चों को इस सम्मेलन में उपस्थित रखने की अपील की गई. जिसे भारी प्रतिसाद मिला. इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए मुख्याध्यापक मो. साजिद, मो. अजिम, अशफाक अहमद, मुजाहिदुल्ला खान, अंगणवाडी सेविका ज्योति डांगरी, संगीता मेश्राम, पार्वती सोलव आदि ने प्रयास किये.