अमरावतीमुख्य समाचार

अर्थ शर्मा व अंश शर्मा की शानदार सफलता

दोनों भाईयों ने बेहतरीन पर्सेंटाइल के साथ उत्तीर्ण की सीईटी परीक्षा

अमरावती/दि.13 – कल घोषित एमएचटीसीईटी की परीक्षा के नतीजे में स्थानीय प्रतिष्ठित नागरिक अमित शर्मा के दोनों बेटों अर्थ शर्मा व अंश शर्मा ने क्रमश: 98.4 व 98.6 पर्सेंटाइल हासिल करते हुए परीक्षा उत्तीर्ण की है. जिसके लिए इन दोनों भाईयों के साथ ही शर्मा परिवार का शहर में सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. दोनों भाईयों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता दिप्ति व अमित शर्मा एवं परिजनों सहित अपने गुरुजनों को दिया है. अर्थ शर्मा व अंश शर्मा आगे चलकर किसी नामांकित अभियांत्रिकी महाविद्यालय में प्रवेश लेकर अपनी पढाई पूरी करना चाहते है.

Back to top button