अमरावतीमुख्य समाचार

राज की मनसे में भूकंप

शहर, जिले के 90 ने छोडी पार्टी

* सभी पदाधिकारी
* बद्रे कल इस्तीफे लेकर होंगे मुंबई रवाना

अमरावती/ दि. 28- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की शहर जिला कार्यकारिणी में अचानक भूचाल आ गया है. कल दोपहर से शुरू हुआ पदाधिकारियों के त्यागपत्र का सिलसिला आज दोपहर समाचार लिखे जाने तक जारी था. 90 से अधिक उपाध्यक्ष, सचिव, महिला सेना, विभाग अध्यक्ष, शाखा अध्यक्ष ने पार्टी छोडने का ऐलान कर दिया है. अधिकांश ने अपने त्यागपत्र में पार्टी के अंतर्गत गटबाजी के कारण मनसे छोडने की घोषणा की है. पार्टी के महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे को यह इस्तीफे सौंपे जाने की जानकारी सूत्रों ने दी और बताया कि बद्रे कल गुरूवार को यह पूरा मसला लेकर मुंबई राज ठाकरे से मिलने के लिए प्रस्थान करनेवाले हैं. इस बीच राज ठाकरे द्बारा नियुक्त नए शहराध्यक्ष धीरज तायडे ने आज बुधवार 28 दिसंबर की शाम 5 बजे शेगांव नाका स्थित अभियंता भवन में जिला बॉडी बिल्डर्स असो. के साथ मिलकर जिलास्तरीय ‘राज श्री ’ शरीर सौष्ठव स्पर्धा आयोजित की है. जिसमें मनसे के बडे नेता राजू उंबरकर तथा संदीप देशपांडे के बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहने की संभावना है.
* त्यागपत्र देनेवाले
शहर उपाध्यक्ष- नीतेश शर्मा, सुरेश चव्हाण, पंकज मुले, अक्षय महल्ले, निखीलेश रामरख्यानी, रूद्र तिवारी, शुभम वानखडे. शहर सचिव-राजेश धोटे, निखिल बिजवे, सागर कोपरकर, योगेश मानेकर. महिला सेना- शहराध्यक्ष वृंदाताई मुक्तेवार, उपाध्यक्ष संगीता मडावी, निर्मला बोंडे, वंदना किल्हेकर. कामगार सेना राज्य कार्यकारिणी सदस्य वेदांत तलान. अमरावती तहसील अध्यक्ष प्रफुल्ल तायडे, तहसील मनविसे अध्यक्ष अभिजीत वाकोडे, तहसील उपाध्यक्ष मनविसे, आदित्य वाकोडे, वाहतुक सेना शहर संगठक पवन राठी, शहर उपाध्यक्ष हर्षल बोरकर, सूरज राउत, आरिफ शेख, शहर सचिव वाहतुक सेना शुभम खोब्रागडे.
विभाग अध्यक्ष अमरावती महानगर- अखिल ठाकरे, अविनाश श्रीखंडे, सूरज बरडे, मनीष दीक्षित, शैलेश सूर्यवंशी, राजेश पाठक, चंदू ठानेकर, विजय दांडे, शुभम चव्हाण, विशाल उपाध्याय, नरेश ठाकुर, रूपम देशमुख, राजेश नवले, संजय विश्वकर्मा, अमर करेसिया, आशीश गायकवाड, तुषार टागेले. मनविसे विभाग अध्यक्ष अमन मडावी, पवन बोंडे. शहर उपाध्यक्ष मनविसे गौरव बेलुरकर, श्याम ढोकणे.
शाखाध्यक्ष- निखिल शर्मा, प्रदीप घोरपडे, आशीष गायकवाड, अजय शिंगणे, अतुल चिखले, राहुल मानकर, विकास गुर्जर, नितीन मसराम, प्रफुल्ल तायडे, आदेश रक्षे, करण शर्मा, सोनू जवंजाल, अमोल सूर्यवंशी, रमेश रायबोले, नितीन नवले, अभिषेक वानखडे, दत्तात्रय सोनकर, दत्ता वानखडे, तुषार विंचुरकर, मयूर कडू, लोकेश रावले, प्रथमेश बोबडे, शुभम जैन, सुधीर शेलोकार, हेमंत पंचवटे.
उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को ही राज ठाकरे नागपुर पधारे थे और विदर्भ के अनेक नए पदाधिकारियों को उन्होंने नियुक्ति पत्र सौंपे थे. ठाकरे ने मनसे के युवा कार्यकर्ता की जमकर प्रशंसा करते हुए भविष्य में प्रस्थापितों पर सिलबट्टा चलाने की भविष्यवाणी कर दी थी.

Related Articles

Back to top button