अमरावतीमहाराष्ट्र

यवतमाल में भी भूकंप

उमरखेड में हलके धक्के

यवतमाल/दि.21– मराठवाडा और अकोला के कई भागों में गुरूवार सबेरे भूकंप के तेज धक्के महसूस किए गये. इस बीच खबर है कि जिले के उमरखेड खंड-1 के कुछ भागों में हलके धक्के अनुभव किए गये. इस बीच जिला प्रशासन ने बताया कि कहीं से कोई जानमाल के नुकसान का समाचार नहीं हैं. उसी प्रकार लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने, न घबराने एवं सतर्क रहने का आवाहन भी प्रशासन ने किया है. भूकंप सबेरे सवा 6 बजे महसूस किया गया.

Back to top button