अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – कोरोना महामारी के चलते पहले ही आम नागरिक परेशान है,वहीं बढ़ती महंगाई से दिन ब दिन लोगों की कमर टूट रही है. सब्जीभाजी हो या पेट्रोल सभी के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं. एक ओर विगत सोमवार से सावन मास की शुरुआत हो चुकी है. फिर भी मटन, चिकन, अंडे और दूध के दाम कुछ कम होते नजर नहीं आ रहे. लेकिन कुछ मात्रा में अंडो के दाम में पिछले 15 दिनों में गिरावट आयी है. चिकन के दाम में किसी प्रकार की गिरावट फिलहाल नहीं हुई है. इसका कारण माल कीकमी होना बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार मराठवाड़ा से आने वाले चिकन के दाम अधिक है. क्योंकि माल काफी कम है. इस हेतु दाम कुछ कम नहीं हो रहे हैं. चिकन के दाम प्रति 240 रुपए प्रति किलो, देशी चिकन 260 रुपए, मॉकटेल 220 रुपए (जिंदा) बढ़ गए हैं. आगामी दिनों में भी दाम बढ़ने की जानकारी है. वहीं दूसरी ओर दूध में अमूल और दिनशा के दूध के पैकेट पर 2-2 रुपए भाव बढ़े हैं. खुला दूध 55 रुपए लीटर बिक रहा है.
यहां बता दें कि चाहे एक समय लोगों को खाना नसीब न हो तो चलेगा मगर सुबह की शुरुआत चाय से होती है.इसलिए दूध की डिमांड अधिक है. वहीं छोटे बच्चों से लेकर वृद्धों तक दूध पीना पसंद करते हैं. वहीं 143 रुपए प्रति ट्रे अंडा बिक करा है. पिछले 10 दिनों में दाम में गिरावट आयी है. इसके पहले 155 से 160 रुपए तक अंडों के दाम जारी थे. लेकिन अचानक अंडों के भाव गिरने से थोक व्यापारी भी समझ से परे हो चुके हैं.