अमरावती

स्वस्थ रहने के लिए सही आहार लेना आवश्यक

सीएस डॉ.सौंदले का कथन

* जिला अस्पताल में राष्ट्रीय पोषण आहार निमित्त आहार प्रदर्शनी
अमरावती/दि.22– जिला अस्पताल द्वारा 1 से 30 सितंबर दौरान ‘राष्ट्रीय पोषण माह 2023’ चलाया जा रहा है. इसके तहत गुरुवार को जिला अस्पताल में आहार प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले ने किया. सीएस सौंदले ने कहा कि,स्वस्थ रहने के लिए सही आहार लेना आवश्यक है. आधुनिक जीवन शैली के कारण आहार में हो रहे बदलाव से स्वास्थ्य पर विपरित परिणाम हो रहा है. इसलिए सभी ने योग्य व संतुलित आहार का सेवन करना समय की जरूरत है. इस पोषण माह सप्ताह निमित्त आहार का महत्व आम लोगों तक पहुंचाने का आह्वान उन्होंने किया. आहार प्रदर्शनी में फल, सब्जियां, तृणधान्य, विविध पाककृति की स्वास्थ्य विषयक जानकारी देकर जनजागृति पोस्टर द्वारा जानकारी दी गई. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला चिकित्सक डॉ. प्रिती मोरे, आहार विभाग के आहारतज्ज्ञ डॉ. कविता देशमुख, स्वास्थ्य सेविका ललिता अटलकर स्वास्थ्य परिचारिका शशीकला गेडाम तथा वैद्यकीय अधिकारी, कर्मचारी, नर्सेस उपस्थित थे.

Back to top button