ईसीई इंडिया फाउंडेशन ने सामाजिक दायित्व से की नववर्ष की शुरुआत
समाजसेवी मतीन भोसले का किया सत्कार

* दिव्यांग छात्र-छात्राओं को आवश्यक सामग्री का वितरण
अमरावती/दि.4-ई.सी.ई. इंडिया फाउंडेशन अमरावती ने नववर्ष की शुरुआत सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए की. पूरे साल भर ईसीई इंडिया फाउंडेशन की ओर से विविध सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसी श्रृंखला में 1 जनवरी को नए साल के उपलक्ष्य में ई.सी.ई. इंडिया कार्यालय, एमआईडीसी में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में आदिवासी फासेपारधी समाज के शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा के मुख्य प्रवाह में लाकर उनके जीवन को उचित दिशा देने वाले समाजसेवी मतीन भोसले का सत्कार किया गया. तथा फासेपारधी समाज के इन बच्चों के उज्वल भविष्य की दृष्टि से ई.सी.ई. फाउंडेशन और एसबीआई बैंक के सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक बालासाहेब काले की ओर से 51 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक मतीन भोसले को सौंपा गया.
इसके साथ ही दिव्यांग बच्चों लिए काम करनेवाले यवतमाल के सेवा समर्पण दिव्यांग प्रतिष्ठान के छात्र-छात्राओं को चादर व आवश्यक सामग्री का वितरण किया. इस अवसर पर सेवा समर्पण दिव्यांग प्रतिष्ठान के संचालक प्रशांत बंगीनवार को उनके कार्य के लिए सपत्नीक सत्कार किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष सीए चंद्रकांत कलोती उपस्थित थे. कार्यक्रम की प्रस्तावना स्वप्नील चांदणे ने रखी. इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापकीय अध्यक्ष अमित आरोकर ने कहा कि, दिव्यांग बच्चों के कलागुणों को प्रोत्साहन देकर उन्हें आत्मनिर्भर कैसे बनाया जा सकता है, इसके लिए ईसीई इंडिया फाउंडेशन काम करेंगी. कार्यक्रम का संचालन प्रीतम हिवे ने किया. आभार तेजस ताथोड ने माना. कार्यक्रम में आदिवासी फासेपारधी सुधार समिति के मतीन भोसले, सेवा समर्पण दिव्यांग प्रतिष्ठान के संचालक प्रशांत बंगीनवार, सीए चंद्रकांत कलोती, सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक बालासाहेब काले, किशोर फुले, नरेंद्र येते, शरद भोकसे, मदन हांडे आदि मान्यवर तथा ई.सी.ई. इंडिया फाउंडेशन अमरावती के सचिव अनंत कौलगीकर, फाउंडेशन के संस्थापकीय अध्यक्ष तथा सौर क्षेत्र की अग्रमी कंपनी ई.सी.ई. इंडिया एनर्जिज के व्यवस्थापकीय संचालक अमित आरोकर, संचालक समीर काले, फाउंडेशन के सदस्य शरद जोशी, स्वप्नील चांदणे, प्रविणकुमार वानखेडे और ई.सी.ई. इंडिया एनर्जीज के सभी सहयोगी उपस्थित थे.