अमरावती

ईसीई इंडिया को गुजरात में विशेष पुरस्कार

अमरावती/दि.29- गुजरात के अहमदाबाद शहर में सूर्यकॉन अहमदाबाद परिषद का आयोजन किया गया था. इस परिषद में अमरावती की ईसीई इंडिया कंपनी को मोस्ट इमर्जिंग एण्ड राइजिंग स्टार कंपनी इन सोलर पैनल मेनिफेक्चरिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इस अंतर्राष्ट्रीय परिषद में अमरावती के सौर उत्पादन कंपनी ईसीई इंडिया एनर्जिस विभाग के संचालक अनिकेत तोंडरे ने अपने गुजरात प्रांत के सेल्स मैनेजर हेमंत कालवानी के साथ सहभाग लिया. इस परिषद में अनिकेत तोंडरे ने तकनीकी ज्ञान, उत्पादन और ईपीसी विषय पर अपने विचार रखे. उनके मुताबिक उनकी कंपनी ईसीई इंडिया आधुनिक तकनीकी ज्ञान के युग में अक्षय उर्जा क्षेत्र में आगामी समय में मध्य भारत की सबसे बडे उत्पादन कंपनी बनने की दिशा में कदम बढा रही है. अहमदाबाद में हुई इस सूर्यकॉम परिषद में ईसीई इंडिया गुजरात इनिवल सोलर अवार्ड-2023 के तहत मोस्ट इमर्जिंग एण्ड राइजिंग स्टार कंपनी इन सोलर पैनल मेनिफेक्चरिंग पुरस्कार प्रदान किया गया. अनिकेत तोंडरे के मुताबिक उनकी कंपनी को यह पुरस्कार मिलना यह अभिमानास्पद है. यह पुरस्कार सौर उर्जा श्रेष्ठ में सर्वोत्तम काम करने वाले उद्योजकों को दिया जाता है. इस परिषद के दौरान ईसीई इंडिया समेत कुल 35 सौर उर्जा संबंधित संस्था के प्रतिनिधि मौजूद थे. सम्मेलन के दौरान सभी को अपने मनोगत व्यक्त करने का अवसर मिला.

 

Related Articles

Back to top button