अमरावती

“हेट भारत छोड़ो” की गूंज

पठानपुरा में हाथ से हाथ जोडो अभियान

अमरावती/दि.16- अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नेता श्री राहुलजी गांधी के नेतृत्व में शुरू की गई कन्याकुमारी से कश्मीर भारत जोड़ो यात्रा के सफल आयोजन के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश पर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का आयोजन किया गया। 15 मार्च 2023 को शाम को पूरे अमरावती शहर व जिले में शाम 7 बजे पूर्व पालक मंत्री डॉ. सुनील देशमुख, अमरावती शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष द्वारा पठानपुरा मुख्य पठान चौक क्षेत्र से अभियान की शुरुआत की गई. श्री बबलू शेखावत, पूर्व महापौर श्री विलास इंगोले, पूर्व महापौर श्री मिलिंद चिमोटे, प्रदेश प्रवक्ता दिलीप एड्तकर, प्रदेश महासचिव श्री किशोर बोरकर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भैया पवार, प्रदेश सचिव श्री आसिफ तवक्कल, अल्पसंख्यक अध्यक्ष श्री अब्दुल रफीक पत्रकार, उपस्थित थे.
श्री आसिफ तवक्कल, श्री अब्दुल रफीक पत्रकारों ने पठानपुरा पठान चौक क्षेत्र में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया.
शाम 7 बजे मुख्य पठान चौक से ढोल-तालियों की आवाज के साथ हाट से हाट जोड़ो अभियान शुरू हुआ.इसके बाद चारा बाजार से होते हुए जुलूस बड़े उत्साह के साथ नूरानी चौक पहुंचा. इस पर चढ़ाई की गई.बाद में, रहमत नगर से गुजरते हुए लाल खादी कब्रिस्तान चार खंबे चौक पर आया. पदयात्रा के दौरान सभी नेताओं ने रास्ते में व्यापारियों और छोटे-बड़े दुकानदारों से मुलाकात की और उनकी भावनाओं को समझा. साथ ही हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का संदेश देते हुए, हमने उन्हें विश्वास दिलाया कि हम उनके साथ हैं. इसके बाद पदयात्रा चार खंबा से होते हुए पठान चौक के अंत तक आई. अभियान के तहत सत्ताधारियों द्वारा पैदा की गई महंगाई, बेरोजगारी और जातिवाद के प्रति नागरिकों में जागरूकता पैदा की गई. पार्टी ने देश में स्नेह और सद्भावना का संदेश देते हुए सीधा संवाद किया. भारतीय जनता पार्टी, बीजेपी यानी भ्रष्टाचारी जूमला पार्टी इस समय मोहल्ले के तमाम नागरिकों से व्यक्तिगत रूप से मिली थी.”देश का नेता कैसा हो-राहुल गांधी जैसा हो”, ”भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जिंदाबाद” ”हेट भारत छोड़ो” के नारे पूरे इलाके में सुनाई दे रहे थे. हाजी नजीर खान बीके, अज्जू ठेकेदार, रिज्जू भाई, मोहम्मद निजाम, शेख अंसार, अकील बाबू, अब्दुल हमीद, शोएब अनवर गुड्डू हमीद, सैयद खान, आरिफ साहब खान, सैयद नौशाद, रेहान अली, सैयद बशीर, सादिक ठेकेदार, सैयद वसीम टाइलवाले, जाकिर शाह, महमूद शाह, रहमत शाह, निसार खान जेके, अब्दुल नईम, अनीस खान, अब्दुल मजहर, मोबिन ठेकेदार सईद ठेकेदार सहित पूरे पठानपुरा क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button