जैनपुर, पिंपलोद में ‘वा रे पंजा, आया पंजा’ की गूंज
दर्यापुर/दि.18– अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के महाविकास आघाडी के अधिकृत उम्मीदवार बलवंत बसवंत वानखडे के प्रचारार्थ आघाडी के तीनों दल नेता, कार्यकर्ताओं ने कमर कसी है. हर गांव में पंजामय हो गया है. वा रे पंजा, आया रे पंजा की गूंज हर गांव में सुनाई दे रही है.
कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष सुधाकर पाटील भारसाकडे, काँग्रेस के खरीदी बिक्री के अध्यक्ष गजानन जाधव, श्रीरंग पाटील अरबट, जिला महासचिव प्रदीप देशमुख, कृषी उत्पन्न बाजार समिती के संचालक साहेबराव भदे, खरेदी विक्री संघ के संचालक प्रभाकर पाटील कोरपे, खरीदी विक्री के संचालक प्रशांत देशमुख, कृषी उत्पन्न बाजार समिती के संचालक राजेश पाटील खेडकर, कैलासराव अघडते, महेंद्र बापू देशमुख,संतोष भोंडे, सुभाष पाटील गावंडे, दत्ता पाटील कुंभारकर, श्याम सदार, उज्वल आढाऊ, विजू पाटील ठाकरे, अशिक अली, डॉ. सोलंके, जयकुमार पाटील आढाऊ, वासुदेवराव बारब्दे, शिवराज ठाकरे, सुभाष गोले, पंकज राणे, मंगल बुंदेले, ने संयुक्त प्रचार दौरा कर जैनपूर, पिंपलोद इन दोनों बडे गांव में प्रचार करते हुए बलवंत वानखडे को बडी संख्या में समर्थन देने का आह्वान एड. श्रीरंग उर्फ बालासाहेब अरबट ने किया.अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के महाविकास आघाडी के उम्मीदवार बलवंत वानखडे के प्रचारार्थ दर्यापुर तहसील कांग्रेस के अध्यक्ष सुधाकर पाटील भारसाकले के नेतृत्व में पिंपलोद और जैनपुर गांव में पदयात्रा निकाली गई. पदयात्रा में दोनों गांव के नागरिकों के भारी प्रतिसाद को देखते हुए यही सच्चाई की जीत है, ऐसा सुधाकर पाटिल भारसाकले ने कहा.