अमरावतीमहाराष्ट्र

अखिल भारतीय हास्य कवि संमेलन में ठहाकों की गूंज

कवियों की एक से बढकर एक रचनाओं ने किया मंत्रमुग्ध

अमरावती/दि.14-मातोश्री दुर्गोत्सव मंडल विद्यापीठ चौक द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि संमेलन ने समा बांधा. सम्मेलन का सफल संचालन जौनपुर यूपी से पधारे आचार्य सफर जौनपुरी ने किया. सर्वप्रथम शहडोल से पधारी कवियित्री रुपा यादव ने दुर्गा आरती कर समां बांधा. तत्पश्चात प्रीतम जौनपुरी ने श्रोताओं को काफी देर तक हंसाया. ‘तुम्हारे पास मां है, मगर टेंशन है-हमारे पास बाबूजी है, पेेंशन है’, इस हास्य रस से लोटपोट कर दिया. इसी तरह कवि संमेलन में प्रमोद साहू, रामवृक्ष गुप्ता, मनोहर, हितेश सोनी, डॉ.ममता मेहता, रुपा यादव ने एक से बढकर एक रचना प्रस्तुत कर श्रोताओं की वाहीवाही लूटी. दुर्गोत्सव मंडल की ओर से मुरलीधर वायकर ने आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंडल के मंगेश हजारे, मोहन क्षीरसागर, प्रतीक डुकरे, श्रीकांत पत्रे, विजय दुर्गे, पवन श्रीवास, छोटू इंगोले, संजय बालापुरे, प्रियंका क्षीरसागर, स्वाति निस्ताने, संजय बुंदेले, दीपक बोनखेडे ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button