अमरावती

इको फ्रेन्डली गणपति कार्यशाला हुई

माहेश्वरी प्रगति मंडल व जेसीआई अकोला यंगिस्तान का आयोजन

अकोला-/दि.31  यहां के बालाजी नगर स्थित केसरी नंदन हनुमान मंदिर में माहेश्वरी प्रगति मंडल एवं जेसीआई अकोला यंगिस्तान द्वारा पर्यावरण के अनुकूल गणेश मूर्तियों को तराशने के लिए कार्यशाला का आयोजन पर्यावरण, सामाजिक व स्वास्थ्य मूल्यों से अवगत कराने हेतु किया गया था.
कार्यक्रम की शुरुआत माहेश्वरी समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय पनपालिया, प्रधानमंत्री विजय राठी, अकोला जिला संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र भंसाली, मनपा अकोला की महिला व बालकल्याण सभापति मनिषा भंसाली, कार्यशाला के प्रशिक्षक ज्ञानसागर भोकरे, माहेश्वरी प्रगति मंडल के अध्यक्ष आनंद डागा व जेसीआई यंगिस्तान के अध्यक्ष राधव खटोड के हाथों दीप प्रज्वलन कर की गई. इस समय मान्यवरों का स्वागत गोविंद भाला, मिहिर धाबलिया, रेणु खटोड, एड. हितेश राठी व पियूष मालाणी ने किया.
कार्यशाला में भोकरे सर ने प्रशिक्षण के समय बच्चों को शाडू मिट्टी दी और बताया कि हस्तनिर्मित, पर्यावरण के अनुकूल गणेश की मूर्तियां कैसे तैयार की जाती है. भगवान गणेश की मूर्ति को बनाने के लिए बच्चों ने सर्वश्रेष्ठ व अनूठी कोशिश की. कार्यशाला में बच्चों का समर्थन करने माता-पिता भी उपस्थित थे. इस अवसर पर माहेश्वरी प्रगति मंडल के अखिलेश कोठारी, संकेत चांडक, महेश बाहेती, आनंद गांधी, पवन मानधने व जेसीआई अकोला यंगिस्तान के सदस् गोविंद भाला, अक्षय धाबलिया, अर्पित खटोड, हिमांशु खंडेलवाल, तुषार चौधरी, अधि. सौरभ सारडा, मिहिर धाबलिया, श्रेयस भाला, श्रीकांत बंग, विजय गांधी, सचिन सायानी, आयुष गुप्ता, अंकित भट्टड, दिलीप गढिया, प्रतीक शाह, अनुज गोयल व आशुतोष वर्मा उपस्थित थे.

Back to top button