विद्यापीठ में 80 सुरक्षा गार्ड का आर्थिक शोषण !
नया टेंडर जारी करने की गार्ड की मांग

* पत्रकार परिषद में लगाया आरोप
अमरावती/दि. 27-संगाबा अमरावती विद्यापीठ के सुरक्षा ठेकेदार साई सिक्युरिटी सर्विसेस कंपनी द्बारा सभी 80 सुरक्षा गार्ड का गत तीन वर्षो से आर्थिक शोषण करने का आरोप आज दोपहर आयोजित प्रेस वार्ता में गार्ड अनिल कालबांडे, प्रशांत बावनकुले, अरविंद जोंधले और भूषण डांगे आदि ने किया. उन्होंने विद्यापीठ से सुरक्षा गार्ड का नया टेंडर आहूत करने और उसमें नियमानुसार पगार, पीएफ, मेडिकल, इएसआय और पगार स्लीप नियमित करने की शर्त रखने की अपील की है.
हमारे पैसे खाए
उपरोक्त सुरक्षा गार्ड ने आरोप लगाया कि कंपनी साई सिक्युरिटी सर्र्विसेस ने 15 हजार पगार गार्ड के बैंक खाते में जमा करने के बाद बाकी के पैसे बैंक से निकालकर सुपर वायजर के माध्यम से कैश लौटा ेलेते. इस प्रकार कंपनी पर सुरक्षा गार्डो का पैसा खाने का आरोप कर उपरोक्त गार्डो ने बताया कि सभी कर्मचारी श्रम न्यायालय में दस्तक दे चुके हैं. तीन वर्ष की ठेके की अवधि पूर्ण होने पर भी विद्यापीठ प्रशासन ने इसी कंपनी के पास सुरक्षा ठेका रखा है. इसलिए कंपनी को अस्वीकार कर नये टेंडर बुलाने की मांग सुरक्षा गार्डो ने पत्रकार परिषद में की. अन्य गार्ड में जगदीश तायडे, नरेंद्र जाधव, मनोज बुडखले, सुधीर लावरे, अमोल गवई, उमेश पाटिल, सुखदेव हिवराले, राजेश वाटाणे, गणेश रूद्रकार, समीर मो. आसिफ खान, राजकुमार दांडगे, राजू जाधव, दीपक उरले, विलास गाडेकर, शुभम जोंधले, विलास मुंजाले, भारत कलाने, प्रवीण ओगले, उमेश खडसे, वीरेंद्र दहाडे, विनोद इंगोले, मंगेश मुंंजाले आदि अनेक का समावेश है.