अमरावतीमुख्य समाचार

50 लाख के झांसेबाजी मामले की आर्थिक अपराध शाखा करेंगी जांच

अमरावती/दि.10 – गत रोज स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाने में एक महिला के शिकायत पर संदीप बाजड सहित कुल 15 लोगों के खिलाफ रेल्वे व सैन्य अभियांत्रिकी विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए करीब 50 लाख रुपए की ठगबाजी करने का मामला दर्ज किया गया था. चूंकि यह मामला अपने आप में काफी बडा है और मामले में लिप्त रहने वाले आरोपी अमरावती से लेकर मुंबई व दिल्ली के निवासी है. ऐसे में मामले की सघन जांच हेतु इस मामले को आर्थिक अपराध शाखा के सुपुर्द कर दिया गया है. शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी द्बारा इस संदर्भ में जारी किए गए आदेश के चलते अब इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा द्बारा की जाएगी.
बता दें कि, स्थानीय वीएमवी रोड स्थित प्रिया पार्क में किराए से रहने वाली इंदिरा राजेश केकरवाडे (57) नामक महिला ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी गई शिकायत में कहा है कि, उसके बडे बेटे सचिन केकरवाडे को रेल्वे या मिल्ट्री इंजिनियरिंग सर्विसेस में सरकारी नौकरी लगाकर देने की बात संदीप बाजड तथा उनकी सहयोगी एक महिला द्बारा कही गई थी. साथ ही इन दोनों ने इस काम के लिए उन्हें कई अलग-अलग लोगों से ही मिलवाया था. जिनमें प्रशांत धर्माले (40, टॉवर लाइन, अमरावती), चंदन राउत (40, सिंभोरा रोड), विजय माथुर, अनिकेत मिश्रा (दिल्ली), डॉ. श्रीकांत बानुबाकोडे (35, भातकुली), संदीप देशमुख (खारघर) व यश नामक लडके तथा खारघर निवासी एक महिला सहित कुछ अन्य लोगों का समावेश था. जिनसे उनकी मुलाकात डीआरएम कार्यालय सहित दिल्ली स्थित सेंट्रल रेल्वे हॉस्पिटल में मुलाकात हुई थी. इन सभी आरोपियों ने उन्हें अलग-अलग समय पर फर्जी हस्ताक्षर व मुहर रहने वाले जाली सरकारी दस्तावेज दिए और सचिन केकरवाडे को खारघर रेल्वे स्टेशन पर ट्रेनिंग के लिए भेजने के साथ ही इंद्रिरा केकरवाडे व उनके भतीजे पंकज घेवारे से सचिन को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 49 लाख 65 हजार रुपए ठग लिए. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने संदीप बाजड सहित कुल 15 आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 419, 420, 465, 466, 468, 471, 120 (ब) तथा 34 के तहत मामला दर्ज किया था. साथ ही अब इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दी गई है.

Related Articles

Back to top button