आरोपी निरंजन बोहरा की जांच करेगी आर्थिक अपराध शाखा
अमरावती/दि.10 – व्यापारियों से किसानों का माल खरीदी करते हुए बेचने के नाम पर लाखों रुपए का चूना लगाकर फरार होने वाले निरंजन बोहरा के खिलाफ गाडगेनगर थाने में शिकायत दर्ज की गयी है. जबकि अब इस मामले की जांच की जिम्मेदारी आर्थिक अपराध शाखा पुलिस को सौंपी गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हलचले तेज हो चुकी है.
बता दें कि खेतमाल खरीदी करते हुए अन्य व्यापारियों को धनादेश थमाकर अनाज कृषि उपज बाजार का आडती व्यापारी निरंजन बोहरा फिलहाल फरार बताया जा गया है, किंतु उसने कृषि उपज मंडी के शशांक हिवसे को 19 लाख 79 हजार रुपए का चूना लगाया. जबकि अन्य और भी कई व्यापारियों को इसमें सामवेश है. यह मामला उजागर होते ही पिछले डेढ माह से कृषि उपज बाजार समिति प्रशासन इस मामले की जांच कर रही थी. आरोपी निरंजन हिवसे ने गाडगेनगर थाने में पहुंच शिकायत दी. पुलिस ने आरोपी निरंजन बोहरा के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज किया, परंतु यह घोटाला लाखों तक न रहते हुए करोडो का बताया गया है. इसलिए अब इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा करेगी, वहीं दूसरी ओर बीते सोमवार को भूमि अभिलेख के उप अधीक्षक अविनाश दशरथकर ने गाडगेनगर थाने में शिकायत दर्ज की थी. जहां जमीन के दस्तावेज फेरफार करने हेतु भूमि अभिलेख कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक योगेश शिरभाते व कनिष्ठ लिपिक स्वप्नील उंबरकर के खिलाफ शिकायत दी थी. पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया था. इस मामले के जांच की जिम्मेदारी भी आर्थिक अपराध शाखा पुलिस को सौंपी गयी है. दोनो ही धोखाधडी मामलो में फरार आरोपियो की तलाश हेतु पुलिस के विविध पथक अलग-अलग दिशा में रवाना किए गए है.