* सरस्वती नगर में सिध्दीविनायक महिला बचत गट की तीसरी शाखा शुरू
अमरावती- /दि.2
बीते 20 वर्षों से सिध्दीविनायक महिला बचत गट सहकारी पतसंस्था द्वारा महिलाओें को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने हेतु कार्य किया जा रहा है और यह बचत गट अपने उद्देशों में पूरी तरह से सफल भी रहा है और आज इस बचत गट से जुडकर अमरावती शहर की कई महिलाएं आर्थिक रूप से संपन्न व आत्मनिर्भर हो गई है. इस आशय का प्रतिपादन स्थानीय विधायक सुलभा खोडके द्वारा किया गया.
शहर के राजापेठ व गाडगेनगर परिसर में अपने दो शाखाएं संचालित करनेवाले सिध्दीविनायक बचत गट की तीसरी शाखा का शुभारंभ सरस्वती नगर परिसर में किया गया. जिसका शुभारंभ करते हुए विधायक सुलभा खोडके द्वारा उपरोक्त प्रतिपादन किया गया. इस समय बचत गट की ओर से जया निंभोरकर, अनुराधा बरडे व वैशाली पेठे ने विधायक सुलभा खोडके का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. पश्चात अपने विचार व्यक्त करते हुए विधायक सुलभा खोडके ने महिलाओं को बचत गट के माध्यम से आर्थिक तौर पर सक्षम व सबल बनने के संदर्भ में मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर वैशाली पेठे, जया निंभोरकर, प्रिती भालेराव, निलिमा मानिकपुरे, ज्योत्सना गोहत्रे, गिता लोखंडे, अनिता सोनोने, प्रतिभा इसल, चैताली पालतकर, प्रभा पालतकर, गिता यादव, किरण धानुका, वर्षा निंभालकर, सिंधु पारिसे, वनमाला आष्टोलीकर, मेघा जावरकर, रिया कालमेघ, पुजा पाटील, रेखा जावरकर, विना खोडके, बेबी भिडेकर, शितल पेठे, कांता साबले, सिमा धांडे, नंदा खोब्रागडे, अलका नान्हे, चंदा हेरोडे, वैशाली राऊत, वंदना ठाकरे, कांचन वानखडे, पुनम ठाकरे, संगिता काले, सविता शिवणकर, मिना खोडके, आरती यादव, कविता सोनपरोते, विद्या राऊत, वैष्णवी दहीहांडे, सरला ढेंगले, निर्मला विश्वकर्मा आदी सहीत सरस्वती नगर परिसर की अनेकों महिलाएं उपस्थित थी.